
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, (फाइल चित्र)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है, कि नकल माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कुछ नकल व कोचिंग माफिया सरकार को बदनाम करने का रहे षडयंत्र कर रहे हैं। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। सीएम धामी ने यह बात देहरादून में आयोजित साप्ताहिक समाचार पत्र अड्डा इनसाइडर के विमोचन कार्यक्रम में कही।
सीएम धामी ने कहा, “4 जुलाई 2021 को उन्होंने जब मुख्य सेवक के रूप में काम काज संभाला तो उस वक्त, विभिन्न विभागों में करीब 22 हजार पद रिक्त पड़े हुए थे। अब सरकार के प्रयासों से 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है, इसमें एक भी परीक्षा में नकल का मामला सामने नहीं आया।”
माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी ने आज देहरादून में साप्ताहिक समाचार पत्र अड्डा इनसाइडर का विमोचन किया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 जुलाई 2021 को उन्होंने जब मुख्य सेवक के रूप में काम काज संभाला तो उस वक्त, विभिन्न विभागों में करीब 22 हजार पद रिक्त पड़े हुए… pic.twitter.com/09oD1mEclg
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) September 22, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “कुछ लोग परीक्षा प्रणाली को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं, नकल माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। भर्ती प्रकिया में बाधा न पहुंचे इसके लिए सरकार सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आई। इससे कुछ लोग असहज होकर सरकार को बदनाम करने का प्रयास करने लगे। रविवार को भी फिर ऐसा प्रयास किया गया, जबकि ये पेपर लीक जैसा मामला नहीं है।
सीएम धामी ने कहा, कि कुछ नकल माफिया और कोचिंग माफिया सरकार को बदनाम करने का षडयंत्र रच रहे हैं, इसका जल्द खुलासा होगा। उन्होंने कहा, कि ऐसा षडयंत्र पूर्व में भी हो चुका है, लेकिन सरकार ने पारदर्शिता के साथ सभी परीक्षाओं को सम्पन्न कराकर नकल माफिया के इरादों पर पानी फेर दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि उत्तराखंड की जनता ने विकास और स्थिरता को चुना है, उत्तराखंड का आने वाला समय विकास और स्थिरता के नाम रहेगा।