
बड़े बोल्डरों के आने से गंगोत्री हाईवे फिर हुआ बाधित, (फोटो साभार: @DDnews_dehradun)
उत्तरकाशी-टिहरी सीमा पर स्थित नगुण के नजदीक पहाड़ी से अचानक भारी भूस्खलन होने के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया। सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई हैं, हालांकि प्रशासन द्वारा मौके पर दोनों तरफ मशीनें तैनात की गई हैं, लेकिन लगातार आ रहे पत्थरों के कारण हाईवे को खोलने में मुश्किलें आ रही है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार ( 28 अगस्त 2025) को गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के समीप भूस्खलन होने के कारण सड़क पर आवाजाही लगभग चार घंटे बंद रही। मौके पर मौजूद बीआरओ की मशीनरी ने भारी मशक्कत के बाद सड़क से मलबा हटाकर यातायात पुनः शुरू करवाया।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास पुनः भूस्खलन एवं बड़े बोल्डरों के आने से यातायात बाधित हो गया है। भूस्खलन रुकते ही बीआरओ मार्ग को आवाजाही हेतु सुचारू करने का कार्य प्रारंभ करेगी।#RoadUpdate#Uttarkashi#Uttarakhand pic.twitter.com/xfu4yBPLTf
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) August 28, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धीरे-धीरे शुरू हुए भूस्खलन को देखते हुए दोनों तरफ के वाहनों को सुरक्षा के मद्देनजर रोक दिया गया था। यदि अचानक भूस्खलन होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं मौसम खुलने के कारण वाहनों की अच्छी संख्या में आवाजाही हो रही थी। सड़क खोलने के लिए दोनों ओर खड़ी मशीनों को लगातार आ रहे मलबे के कारण हाईवे खोलने में समस्या हो रही है।
वहीं दूसरी तरफ हर्षिल में तेलगाड़ में ह्यूमपाईप लगाकर गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू करवाने का प्रयास किये जा रहे है। साथ ही हर्षिल झील में डूबी सड़क में लगातार मलबा डालकर सड़क खोलने को प्रयास किया जा रहा है। बता दें, कि डबरानी पर पहाड़ी से हो रहा भूस्खलन बीआरओ के लिए मुसीबत बना हुआ है। पिछले हफ्ते इस स्थान पर मलबे की चपेट में आने से दो स्थानीय युवकों की मौत हो गई थी।