
रामनगर में बेकाबू बस ने 6 को कुचला, (फोटो साभार: ETV Bharat)
नैनीताल जिले के रामनगर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धनगढ़ी नाले के पास एक तेज रफ्तार बस ने बरसाती नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे छह लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय धनगढ़ी नाले के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। भारी बारिश के बीच लोग नाले का पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए जलस्तर घटने का इंतजार कर रहे लोगों को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बस (UK 04 PA 0422) ने कुचल दिया।
हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। प्रारंभिक जाँच में हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होना माना जा रहा है, हालांकि इस संबंध में तकनीकी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान सुरेंद्र सिंह पंवार (53 वर्ष) पुत्र बिशन सिंह पंवार, निवासी गंगोत्री विहार कनियां रामनगर और वीरेंद्र शर्मा (42 वर्ष) पुत्र देवीदत्त शर्मा, निवासी मानिला विहार चोरपानी, रामनगर के रूप में हुई है। मृतक हरणा में शिक्षक के रूप में तैनात थे। बताया जा रहा है, कि दोनों शिक्षक रोजाना की तरह अपने घर से हरणा सल्ट पढ़ाने के लिए जा रहे थे।
तहसीलदार रामनगर मनीषा मारखान ने बताया, कि हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। प्रथम दृष्टया बस के ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें से तीन शिक्षक बताए जा रहे है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से तुरंत रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। वहीं मौत की सूचना पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।