
फोटो खिंचवाने को लेकर भिड़ गए श्रद्धालु, (फोटो साभार: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट)
केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा प्राचीन काल से ही श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का प्रतीक रही हैं। देवभूमि उत्तराखंड स्थित चारधाम पहुंचकर भक्तों, योगियों और तीर्थ यात्रियों को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति होती है। देवताओं में केदारनाथ और बद्रीनाथ गढ़वाल के दो नयन है, जिनके पावन दर्शन प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या भक्त यात्रा करते हैं।
हर साल तीर्थयात्री चारधाम के कपाट खुलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन बीते कुछ वर्षो में ऐसा देखने में आ रहा है, कि कई सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भगवान के दर्शन से ज्यादा फोटो और वीडियो बनाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बद्रीनाथ मंदिर के ठीक सामने दो पक्ष आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे है।
दरअसल, बदरीनाथ मंदिर परिसर में फोटो खिंचाने को लेकर तीर्थ यात्री आपस में भिड़ गए। इस दौरान विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि यात्री आपस में हाथापाई करने लगे। मंदिर परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी प्रकार दोनों पक्षों को शांत कराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Kalesh b/w Devotees with each other to get their photos clicked at the gate of Badrinath temple
pic.twitter.com/sNRc8VDU2J— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 3, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है, कि मंदिर परिसर में कुछ तीर्थयात्री फोटो खिंचवाने को लेकर आपस में भिड़ गए। जब एक व्यक्ति को रोकने की कोशिश की गई, तो उसके साथ मौजूद शख्स मारपीट करने लगा। इस दौरान आस-पास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों में से कोई भी रुकने को तैयार नहीं था।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है, कि यह झगड़ा फोटो खिंचवाने के चलते हुआ, जो बद्रीनाथ मंदिर के बिल्कुल सामने हुआ। इस मामले पर बदरीनाथ थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया, कि दोपहर में जब मंदिर बंद था वहां फोटो खिंचाने को लेकर यात्रियों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया।
बद्रीनाथ मंदिर के गेट पर फोटो खिंचवाने को लेकर हुई मारपीट का मामला बीकेटीसी पहुंच गया है। बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मामले का संज्ञान लेते हुए हुए कहा, कि अमर्यादित व्यवहार करने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील करते हुए कहा, कि इस प्रकार का व्यवहार करने से आम जनमानस में गलत संदेश जाता है।