
सीएम धामी ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश, (फोटो साभार: X@pushkardhami)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार (3 जुलाई 2025) को कांवड़ यात्रा की तैयारियां का जायजा लेने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। इस अवसर पर सीएम धामी ने हाथ में झाड़ू थाम कर शिव घाट पर कचरा इकट्ठा कर स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami participates in a cleanliness drive at the Ganga Ghat in Haridwar. pic.twitter.com/w8VppBxKFf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 3, 2025
सीएम धामी ने हरिद्वार दौरे पर सबसे पहले हरिद्वार के सीसीआर (नगर नियंत्रण कक्ष) भवन में अधिकारियों के साथ कांवड़ मेले को लेकर बैठक की। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के साथ ही आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा, कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी तैयारियों को बड़े स्तर पर किया जाए, जिससे ये अनुभव आगामी कुंभ मेले में भी काम आए। ग्रीन और क्लीन कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश और आसपास के 30 किमी के दायरे में हर 1-2 किमी पर मोबाइल टॉयलेट, पानी, कूड़ा निस्तारण के लिए विशेष गाड़ियों की तैनाती की जाए।
सीएम धामी ने हर 5 किलोमीटर पर स्वास्थ्य केंद्र, एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को उत्तराखंड कांवड़ सेवा ऐप बनाने के भी निर्देश दिए हैं, जिसमें कांवड़ियों को सभी डिटेल उपलब्ध कराई जाए। वहीं, कांवड़ मेले की बैठक लेने के बाद सीसीडी भवन के पास ही शिव घाट पर सफाई अभियान चलाया गया।
सीएम धामी ने झाड़ू थाम का सफाई की और कांवड़ लेने आ रहे कांवड़ियों समेत तमाम श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश भी दिया।मुख्यमंत्री ने कहा, “इस बार का कांवड़ मेला हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस बार हम कांवड़ में माध्यम से स्वच्छता का संदेश जाने देने जा रहे हैं। हरिद्वार आने वाले सभी कांवड़ियों से अपील है, कि वो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। श्रद्धालुओं और यात्रियों से अपील है कि यात्रा के दौरान कूड़ा केवल निर्धारित स्थानों पर ही डालें और घाटों को स्वच्छ बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।”
प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। श्रद्धालुओं और यात्रियों से अपील है कि यात्रा के दौरान कूड़ा केवल निर्धारित स्थानों पर ही डालें और घाटों को स्वच्छ बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। pic.twitter.com/SE5oEfuVP5
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 3, 2025
कांवड़ यात्रा के तैयारियों की समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, कि कांवड़ मेले के दौरान यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों में सुरक्षा मानकों का अनुपालन कराने के साथ ही फूड लाइसेंस और रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से डिस्प्ले की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा नियमों और सुचिता का पूरी तरह से पालन हो।
उन्होंने कहा, कावंड यात्रा के दौरान ट्रैफिक की ड्रोन और एआई टेक्नोलॉजी की मदद से मॉनिटरिंग की जाए। इसके साथ ही टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी क्षेत्र में भी यात्रा मार्ग पर लैंड स्लाइड जोन क्षेत्र में अतिरिक्त सावधानी बरती जाए। यह सुनिश्चित किया जाए, कि कांवड़ यात्रा के दौरान भ्रामक खबर फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए, इसके लिए सोशल मीडिया की भी लगातार मॉनिटरिंग की जाए।