
देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल, (फोटो साभार : X@inextlive) फाइल चित्र
देहरादून के विकासनगर से दिल को झकझोरने देने वाली कहानी सामने आई है, जहां बिजनेस के नाम पर बेटे ने बुजुर्ग माता-पिता से बंगले की अपने नाम पर गिफ्ट डीड करवा ली। इसके बाद जब संपत्ति पर अधिकार मिल गया, तो बेटे ने माता-पिता को संपत्ति से बेदखल कर उन्हें सड़को पर दर-दर भटकने के लिए मजबूर कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुजुर्ग दंपती परमजीत सिंह और अमरजीत कौर अपने बेटे गुरविंदर सिंह द्वारा संपत्ति हड़प लिए जाने के बाद पुलिस से लेकर तहसील और अवर न्यायालय के चक्कर लगाते रहे, लेकिन उन्हें कहीं इंसाफ नहीं मिला। हालांकि, जब यह मामला जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के समक्ष आया, तो उन्होंने तत्काल निर्णय लेते हुए गिफ्ट डीड को निरस्त कर बुजुर्ग दंपती को उनकी संपत्ति वापस दिला दी।
जिलाधिकारी सविन बंसल के मुताबिक, परमजीत ने अपने बेटे को 3080 वर्गफीट की संपत्ति (दो बड़े हाल शामिल) गिफ्ट कर दी थी। गिफ्ट डीड की शर्तों के अनुसार गुरविंदर सिंह माता पिता को भरणपोषण के अधिकार से वंचित नहीं करेगा और दादा-दादी को उनके पोते पोती से दूर नहीं करेगा। बावजूद इसके गिफ्ट डीड की शर्तों का हर तरह से उल्लंघन किया गया।
बुजुर्ग दंपती को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी कोर्ट में उचित सुनवाई की गई और सार्वजनिक सूचना के माध्यम से आपत्ति मांगी गई। जिसके क्रम में गिफ्ट डीड को निरस्त करने के साथ ही संपत्ति पर वापस परमजीत सिंह और उनकी पत्नी अमरजीत कौर को कब्जा दिलाया गया।
बता दें, कि खून पसीने से जोड़ी गई अपनी संपत्ति वापस पाकर बुजुर्ग दंपती के आंसू छलक पड़े। उन्होंने रुंधे गले से कहा, कि उम्र के इस पड़ाव पर उनकी सभी उम्मीदें धुंधली पड़ गई थी, लेकिन असहाय लोगों की मदद के लिए हर समय तत्पर रहने वाले जिलाधिकारी सविन बंसल ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग दंपती को उनकी संपत्ति वापस दिलवा दी।