
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी, (फोटो साभार: X/@newsnasha)
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी की लाश बठिंडा में एक कार से बरामद हुई है। कमल काैर भाभी नाम से इंस्टाग्राम पर मशहूर इन्फ्लुएंसर का शव बुधवार देर शाम को चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल की पार्किंग में खड़ी गाड़ी से मिला। कंचन कुमारी के इंस्टाग्राम पर लगभग तीन लाख 76 हजार फाॅलोअर्स थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर निवासी लक्ष्मण बस्ती, लुधियाना के रूप में हुई है। वह नाै जून को अपनी मां को कहकर निकली थी, कि वह बठिंडा में प्रमोशनल इवेंट के लिए जा रही है। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। 11 जून को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लाश गाड़ी से बरामद हुई। आस-पास के लोगों को दुर्गंध महसूस हुई, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
एसपी बठिंडा नरिंदर सिंह ने बताया, कि पुलिस को सूचना मिली, कि आदेश अस्पताल में एक कार खड़ी है और उसमें से कुछ दुर्गंध आ रही है। पुलिस की एक टीम जब मौके पर पहुंची, तो कार की पिछली सीट पर एक लड़की का शव मिला। शव की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है, मौत को दो से तीन दिन हो चुके है।
अस्पताल की कार पार्किंग की सीसीटीवी फुटेज में एक युवक देखा गया है, पार्किंग में कार छोड़कर गया है। हालांकि अभी तक संदिग्ध की पहचान नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों को संदेह है, कि उसकी हत्या कहीं और की गई है और फिर शव को कार में डालकर अस्पताल की पार्किंग में खड़ा कर दिया गया।
Influencer Kamal Kaur found dead in a car in Punjab, cops suspect murder, Sources revealed that as per the CCTV footage, the car, registered in Ludhiana, entered the parking lot of Adesh University on June 10 early morning… pic.twitter.com/xeclqIzDh4
— Parambir Singh Aulakh (@paramaulakh02) June 12, 2025
बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में शव मिला, उस पर लुधियाना नंबर लगा हुआ है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि यह नंबर जाली भी हो सकता है। इसी बीच पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़े जाने की उम्मीद की जा रही हैं।
बता दें, कि कंचन कुमारी अपनी उत्तेजक तस्वीरों और वीडियो के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेमस थी। कुछ रील्स पर विवाद भी हुआ था। उसकी माैत की खबर से उसके फाॅलोअर्स में निराशा है। कंचन कुमारी ने इंस्टाग्राम पर तीन दिन पहले अपनी आखिरी पोस्ट में लिखा था – कोई भावना नहीं, कोई प्यार नहीं, कोई बकवास नहीं। जो बचा है वह सिर्फ शक, शक और शक है।
कंचन कुमारी के पारिवारिक रिश्ते भी तनावपूर्ण थे। वह अपनी माँ के साथ रहती थी। जबकि पिता का लगभग डेढ़ साल पहले निधन हो चुका है। अश्लील कंटेंट को लेकर करीब सात महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को मारने की धमकी भी दी थी। वायरल वीडियो में डल्ला ने कहा था, यह लड़की सोशल मीडिया पर गंदगी फैला रही है, जिससे युवा खराब हो रहे है।