हरिद्वार में वसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,(चित्र साभार: X/ @ANINewsUP)
बसंत पंचमी के पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में भक्तिमय माहौल है। शुक्रवार (23 जनवरी 2026) को हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु सुबह तड़के ब्रह्म मुहूर्त से आस्था की डुबकी लगा रहे है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर घाट पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो।
वसंत पंचमी की परंपरा के अनुसार, गंगा घाट पर पीले वस्त्रों में श्रद्धालुओं की विशेष उपस्थिति दिखी। श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे है। हरिद्वार में हर की पैड़ी पर भी सुबह 4 बजे से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंच रहे है।बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन गंगा में स्नान का विशेष महत्व बताया गया है।
बसंत पंचमी पर पीली वस्तुएं दान की जाती हैं। मान्यता है, कि गंगा में स्नान कर मां सरस्वती की आराधना करने से बुद्धि बल और प्रतिभा बढ़ती है। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर हरिद्वार में विशेष आस्था और श्रद्धा का माहौल है। हरिद्वार में श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ हरकी पैडी ब्रह्मकुंड पर उमड़ रही है।
गंगा स्नान और सूर्य आराधना के बाद मंदिरों की परिक्रमा की और पूजन और दान दक्षिणा भी दी गई। बसंत पंचमी पर्व ऋतु परिवर्तन का भी पर्व है। पंचमी पर्व पर जनेऊ संस्कार और मुंडन संस्कार आयोजित किए जाते है। इस दिन गंगा तट पर दान, तप, स्नान और यज्ञ करने की परंपरा है। बसंत पंचमी का त्योहार पूरे देश में विभिन्न रीति-रिवाजों और परंपराओं के साथ मनाया जाता है।
वहीं, वसंत पंचमी स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए शहर में यातायात दबाव कम रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश गुरुवार रात 12 बजे से लेकर स्नान पर्व की समाप्ति तक पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा वसंत पंचमी स्नान के दौरान ऑटो और विक्रम वाहनों पर भी सख्त नियंत्रण रहेगा।
