77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर दिखी भारत की शक्ति की झलक, (चित्र साभार : X@ANI)
77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार (26 जनवरी 2026) को कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान भारत की बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। इस भव्य समारोह में यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला लॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
#WATCH | President #DroupadiMurmu unfurled the National Flag at Kartavya Path in Delhi, followed by the National Anthem and a thunderous 21-gun salute using 105 mm Light Field Guns, an indigenously developed artillery system.
Watch Republic Day Parade… pic.twitter.com/MB1G9YDjER
— DD News (@DDNewslive) January 26, 2026
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, राष्ट्रगान हुआ और 21 तोपों की सलामी के साथ समारोह की शुरुआत हुई। इस आयोजन में तीनों सेनाओं, अर्धसैनिक बलों, झाँकियों और वायुसेना के फ्लाई-पास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कर्तव्य पथ पर कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुँचकर वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
परेड के दौरान थल, जल और नभ तीनों सेनाओं ने अपनी सैन्य क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। परेड में राफेल, जगुआर, मिग-29 और सुखोई सहित कुल 29 लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया और ‘सिंदूर’, ‘वज्रांग’, ‘अर्जन’ और ‘प्रहार’ जैसे आकर्षक फॉर्मेशन बनाए। परेड के दौरान हिम योद्धा, बैक्ट्रियन कैमल, जानिस्कारी पोनी, ब्लैक काइट्स (शिकारी पक्षी) दिखाए गए।
77th #RepublicDay🇮🇳 | HIM Yodha, Bactrian Camel, Zaniskari pony, black kites (raptors) displayed during the Republic Day parade at the Kartavya Path in Delhi
Five indigenous breed dogs-Mudhol Hound, Rampur Hound, Chippiparai, Kombai, and Rajapalayam-trained as attack and… pic.twitter.com/iP2iwOP2PG
— ANI (@ANI) January 26, 2026
गौरतलब है, कि गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अटैक और पेट्रोल डॉग के तौर पर ट्रेंड पांच देसी नस्ल के कुत्ते (मुधोल हाउंड, रामपुर हाउंड, चिप्पीपराई, कोम्बाई और राजपलायम) भी नजर आये। परेड में ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान इस्तेमाल किए गए इंटीग्रेटेड ऑपरेशनल कमांड सेंटर की झाँकी आकर्षण का केंद्र रही, जिसने आधुनिक युद्ध संचालन की भारत की क्षमता को दर्शाया।
इसके साथ ही स्वदेशी और अत्याधुनिक हथियार धनुष गन सिस्टम, ATAGS, सूर्यास्त्र रॉकेट सिस्टम, सुपरसोनिक ब्रह्मोस, आकाश और MRSAM मिसाइल सिस्टम ने भारत की लंबी दूरी की मारक क्षमता और मजबूत वायु रक्षा को दिखाया गया। T-90 भीष्म और अर्जुन मुख्य युद्धक टैंकों के साथ-साथ अपाचे और प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टरों का प्रदर्शन किया गया।
कर्तव्य पथ पर 77वें रिपब्लिक डे 2026 की परेड में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर: विक्ट्री थ्रू जॉइंटनेस’ नाम की एक दमदार ट्राई-सर्विसेज झांकी पेश की, जो बदली हुई डिफेंस क्षमताओं के ज़रिए ताकत, एकता और देश की आजादी की रक्षा का प्रतीक है। कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान, यूरोपियन यूनियन की टुकड़ी ने भी मार्च किया।
77th #RepublicDay🇮🇳 | Delhi: Visuals of the Vijay formation. The formation consists of a Rafale aircraft flying at 900 kmph, maintaining 300m AOL over the water channel North of Rajpath. The aircraft then climbs for a vertical Charlie manoeuvre.
(Source: DD) pic.twitter.com/301kL0AkUb
— ANI (@ANI) January 26, 2026
यूरोपीय संघ के सैन्य दल की भागीदारी और मुख्य अतिथि के रूप में यूरोपीय नेतृत्व की मौजूदगी ने भारत की वैश्विक साझेदारी को रेखांकित किया। साथ ही गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू ने भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किया।
