प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के खोडलधाम ट्रस्ट कैंसर अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “गुजरात एक बड़े मेडिकल हब में तब्दील हो गया है। 2002 तक गुजरात में सिर्फ 11 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन आज इनकी संख्या बढ़कर 40 हो गई है। इन 20 सालों में एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़कर पांच गुनी हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “देश के विकास के लिए आवश्यक है कि देश के लोग स्वस्थ हों और सशक्त हो। गंभीर बीमारी में लोगों को इलाज की चिंता न करनी पड़े इसलिए हमने आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी। आज इस योजना की मदद करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा चुके हैं। इसमें बड़ी संख्या कैंसर के मरीजों की भी रही है।
देश के विकास के लिए आवश्यक है कि देश के लोग स्वस्थ हों और सशक्त हो।
गंभीर बीमारी में लोगों को इलाज की चिंता न करनी पड़े इसलिए हमने आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी।
आज इस योजना की मदद करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा चुके हैं। इसमें बड़ी संख्या… pic.twitter.com/JCtlVzTLKI
— BJP (@BJP4India) January 21, 2024
पीएम मोदी ने कहा, कि सरकार ने 10 हजार जन औषधि केंद्र भी खोले हैं, जहां लोगों को 80% डिस्काउंट पर दवाइयाँ मिल रही हैं। सस्ती दवाइयों की वजह से ग़रीब के तीस हजार करोड़ रुपये खर्च होने से बचे हैं।”
उल्लेखनीय है, कि अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने जनता से नौ आग्रह करते हुए अपील की, कि
- वह पानी की एक-एक बूंद बचाने और पानी संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक करें।
- गांव स्तर पर भी लोगों को डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए प्रेरित करें।
- गांवों-कस्बों और शहरों को साफ रखें।
- स्थानीय उत्पादों और मेक इन इंडिया उत्पादों को प्रोत्साहित करें।
- देश में घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहित करें।
- किसानों में जैविक खेती को बढ़ावा दें।
- श्री अन्न को अपनी रोजाना की डाइट में शामिल करें।
- साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों से फिट रहने और किसी भी तरह के नशे से दूर रहने की अपील की।
जल संरक्षण, डिजिटल लेन-देन, स्वच्छता, वोकल फॉर लोकल, देश के पर्यटन को बढ़ावा, प्राकृतिक खेती, श्रीअन्न अपनाएं, स्पोर्ट्स को अपने जीवन में शामिल करें, नशे की लत से दूर रहें।
देशवासियों से पीएम मोदी के 9 आग्रह…
पूरा देखें: https://t.co/1MKKA6C86z pic.twitter.com/xlTAKEqQ6u
— BJP (@BJP4India) January 21, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने भरोसा जताया, कि यह ट्रस्ट पूरी निष्ठा और क्षमता से अपनी दायित्व निभाता रहेगा और अमरेली में बन रहा कैंसर अस्पताल पूरे समाज के कल्याण के लिए उदाहरण बनेगा। पीएम मोदी ने लेउवा पाटीदार समाज और श्री खोडलधाम ट्रस्ट को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मां खोडल की कृपा से आप समाज सेवा में संलग्न रहें।” अपने संबोधन का समापन करते हुए प्रधानमंत्री ने संपन्न वर्ग से विवाह समारोह देश के भीतर आयोजित करने और विदेशी गंतव्य वाली शादियों से परहेज करने का आग्रह भी किया।