
अभिनेता अनुपम खेर ने CM धामी से भेंट की, (तस्वीर साभार: @ukcmo)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार (12 दिसंबर 2023) को भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भेंट की। इस अवसर अनुपम खेर ने डेस्टिनेशन उत्तराखंड के तहत फिल्म की शूटिंग की संभावनाओं को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लागू की गई फिल्म नीति के विषय पर चर्चा की।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, “अपनी अद्वितीय अभिनय कला से सिनेमा जगत को नए आयाम देने वाले, भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध अभिनेता श्री अनुपम खेर जी ने सचिवालय में भेंट की।
अपनी अद्वितीय अभिनय कला से सिनेमा जगत को नए आयाम देने वाले, भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध अभिनेता श्री @AnupamPKher जी ने सचिवालय में भेंट की।
इस अवसर पर उनसे डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड के तहत देवभूमि में फ़िल्म शूटिंग की सम्भावनाओं को साकार करने के… pic.twitter.com/LPvYy2AcHP
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 12, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “इस अवसर पर उनसे डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड के तहत देवभूमि में फ़िल्म शूटिंग की सम्भावनाओं को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई नई फ़िल्म नीति पर भी विचार-विमर्श किया।”