राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए दुनिया भर के दिग्गज नेता भारत पहुँच रहे है। इसी क्रम में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिल्ली पहुँचकर कहा, कि वह पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते है। उन्होंने स्वयं को गौरवान्वित हिंदू बताया और भारत की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए कहा, कि भारत और ब्रिटेन मिलकर खालिस्तान को जड़ से समाप्त कर सकते है।
शुक्रवार (8 सितंबर 2023) को दिल्ली पहुँचने के बाद समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, “मेरा भारत में जिस गर्मजोशी के साथ से स्वागत हुआ, उसके लिए धन्यवाद। मेरे लिए यहाँ आना बेहद शानदार अनुभव है। खासतौर से अक्षिता (पत्नी) के साथ आना व्यक्तिगत रूप से विशेष है। अब तक की अपनी भारत यात्रा के कुछ घंटो का भरपूर आनंद लिया है।”
#WATCH | G-20 in India: UK PM Rishi Sunak to ANI says, "Think about what's happening in India just this year. The moon mission. What an extraordinary success, this G-20, which is going to be a huge success. And, of course, the Cricket World Cup to come as well. So this is shaping… pic.twitter.com/1eNf3QxXIl
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G-20 के जरिए रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के समाधान को लेकर पूछे गए सवाल पर पीएम ऋषि सुनक ने कहा, “मुझे यकीन है, कि भारत के नेतृत्व में हम G-20 में कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, कि कई मुद्दों पर हम बहुत बेहतर स्थिति में पहुँचेंगे। G-20 की अध्यक्षता सही वक्त और सही देश के हाथ में है। यह भारत के लिए महत्वपूर्ण सफलता है।”
भारत से जुड़े लगाव को लेकर ऋषि सुनक ने कहा, “मेरी पत्नी बेंगलुरु से है। हमारी शादी बेंगलुरु में हुई। हम एक साथ बहुत सारा समय व्यतीत करते थे। यहाँ बहुत सारे हमारे मनपसंद रेस्टोरेंट हैं। यह एक ऐसा देश है, जहाँ से मेरा परिवार है। मैं इस देश से बेहद प्रेम करता हूँ। वैश्विक मंच पर भारत की उपलब्धियों को देखकर मुझे बहुत गर्व होता है।”
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने संबंधों को लेकर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत अधिक सम्मान है। मेरे प्रति उनका व्यवहार भी बेहद अच्छा रहा है।” हिंदू धर्म से अपने जुड़ाव को लेकर ब्रिटिश पीएम ने कहा, “मुझे गर्व है, कि मैं हिंदू हूँ। मेरी परवरिश भी इस तरह ही हुई है।”
वहीं खालिस्तान की समस्या को लेकर ब्रिटेन के पीएम ने कहा, “ब्रिटेन में किसी भी प्रकार के उग्रवाद और हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। इसलिए हम खालिस्तानियों से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा, कि हमारे पास खुफिया जानकारी साँझा करने वाली एजेंसियाँ है। हम साथ मिलकर इस हिंसक उग्रवाद को जड़ से समाप्त कर सकते है। खालिस्तानी जो कर रहे है, वह सही नहीं है। मैं इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूँगा।”
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा, कि G-20 एक बड़ी सफलता साबित होगा और इसे कामयाब बनाने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर तरह से साथ देंगे। दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर उन्होंने कहा, “मैं और मोदी जी मिलकर भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार समझौते को सफल बनाने को लेकर कठिन परिश्रम कर रहे है, क्योंकि हम दोनों के विचार से यह दोनों देशों के लिए अच्छा होगा।”