अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 का नया कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में आयोजित किया जायेगा। उल्लेखनीय है, कि वनडे विश्व कप के आठ मुकाबलों की तारीख में बदलाव किया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार, भारत के दो मैचों की तिथियों में भी परिवर्तन किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC और BCCI ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 9 मैचों के कार्यक्रम में बदलाव का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। बता दें, पहले 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाक ने बीच मुकाबला होना था, लेकिन नए शेड्यूल के अनुसार अब भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से ठीक एक दिन पहले 14 अक्टूबर को भिड़ेगा। इसके चलते दिल्ली में अफगानिस्तान के विरुद्ध इंग्लैंड का मैच शनिवार, 14 अक्टूबर से स्थानांतरित किया गया है।
Nine fixtures have been rescheduled for #CWC23.
Details 👇
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) August 9, 2023
बता दें, पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच ही खेला जायेगा। वहीं भारत अपने पहले मुकाबले में 8 अक्तूबर को चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगा। कुल नौ मैचों को री-शेड्यूल किया गया है। वनडे विश्व कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें 45 मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता के मैच दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, चेन्नई, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में खेले जायेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले के कार्यक्रम के अनुसार, 15 अक्तूबर को नवरात्रि के प्रथम दिवस पर भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का आयोजन होने जा रहा था। गौरतलब है, कि गुजरात में नवरात्र में गरबा नृत्य की धूम रहती है। इसके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को किसी अन्य तारीख पर मैच कराने का सुझाव दिया था। इसके बाद आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी से पाकिस्तान टीम के दो ग्रुप मैचों की तारीख में बदलाव को लेकर बात की थी। इस पर पाकिस्तान राजी हो गया और अब यह बहुप्रतीक्षित मैच 14 अक्तूबर को खेला जाएगा।