प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के शुभ अवसर पर होने वाली कावंड यात्रा को लेकर शुक्रवार (16 जून 2023) को डीजीपी अशोक कुमार ने यूपी, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल के पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान आईबी के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में कावंड यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष कांवड़ियों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर हरिद्वार में ही पांच हजार पुलिसकर्मियों और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक कांवड़िए को अपने साथ पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा।
#WATCH उत्तराखंड: राज्य के DGP अशोक कुमार ने कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़ इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों से अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/Jz5QjoTa7v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, कि कांवड़ यात्रा में डीजे पर प्रतिबंध नहीं रहेगा, लेकिन नियंत्रण रहेगा। इसके साथ ही कांवड़ की ऊंचाई 12 फीट से अधिक नहीं रहेगी। हर कांवड़िए को अपने साथ पहचान पत्र रखना होगा। कांवड़ यात्रा के दौरान चारधाम वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।