 
                (तस्वीर-सोशल मीडिया)
संचार क्रांति के युग में सोशल मीडिया पर बहिष्कार का चलन बेहद तेज रफ्तार से जोर पकड़ रहा है, भारत में बायकॉट अभियान का प्रभाव सबसे ज्यादा मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) के प्रति देखने को मिल रहा है। दरअसल फिल्म के रिलीज से बहुत पहले ही दर्शकों का एक वर्ग उन अभिनेताओं की फिल्मों को टारगेट कर रहा है, जिन्होंने एक वक्त देश की बहुसंख्यक आबादी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी।
सोशल मीडिया पर लोग उस फिल्म या उसमें काम करने वाले कलाकारों के पूर्ण बहिष्कार की माँग कर रहे है, जिन्होंने एक वक्त अपनी फिल्मो के जरिये लोगो की भावनाओं को चोट पहुंचाई थी। उल्लेखनीय है, कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखकर आमिर खान सदमें में चले गए है। वहीं अब बायकॉट के इस मुद्दे पर बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर भड़क गए है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन कपूर ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में कहा, “मेरे हिसाब से हमने बायकॉट के मामले में चुप्पी साधकर बड़ी गलती की है। हमारे शालीन व्यवहार का लोगों ने गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया है। मुझे लगता है, कि हमने यह सोचकर अनर्थ किया, कि फिल्मों में हमारा काम खुद बोलेगा, लेकिन मुझे लगता है, कि इस बायकॉट के ट्रेंड को खत्म करने के लिए फिल्म जगत के लोगों को एक साथ आने की जरूरत है।
‘वो लोग हमारी चुप्पी का फायदा उठा रहे, बहुत बर्दाश्त किया’: बॉलीवुड के बॉयकॉट पर भड़के अर्जुन कपूर, पब्लिक को ही धमकाया#ArjunKapoor https://t.co/6fMGG3Uz0g
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 16, 2022
अर्जुन कपूर ने अपने इंटरव्यू में कहा, कि सीधे-सीधे फिल्म का बायकॉट करना बिल्कुल भी सही नहीं है, ये सिर्फ बात का बतंगड़ बनाने वाली बात है। अर्जुन ने कहा, अब फिल्म जगत के लोगों को एक साथ आने और इसके बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है। अर्जुन कपूर के अनुसार, लोगों को शायद ये पता भी नहीं होता है, कि आखिर फिल्म का बायकॉट क्यों किया जा रहा है, लेकिन जब बातें चालू हो जाती है, तो लोग उसमें बह जाते है, और आजकल बायकॉट करना एक ट्रेंड सा बन गया है।
उल्लेखनीय है, कि पिछले कई सालों से एक सफल फिल्म के लिए तरस रहे अर्जुन कपूर की हाल ही में ‘एक विलेन 2’ फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया भी मुख्य किरदार निभा रहे थे। हालाँकि, यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी।


 
                     
                     
                    