
उत्तरांखड राज्य के शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय के ड्रीम प्रोजेक्टों में शामिल हर ब्लॉक में दो अटल उत्कृष्ट स्कूल खोलने की योजना अब फलीभूत होने वाली है। राज्य कैबिनेट मीटिंग में हुए निर्णय के अनुसार सरकार द्वारा चिन्हित 188 विद्यालय की सूची जारी कर दी गयी।
उत्तराखंड राज्य कैबिनेट द्वारा तक़रीबन दो वर्ष पूर्व अटल उत्कृष्ट स्कूल योजना के अंतर्गत विद्यालयों को चयनित करने का फैसला किया था। उत्तराखंड प्रदेश के शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम द्वारा इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी कर दिए है।
जानकारी के अनुसार जीओ जारी होने के पश्चयात अब इन विद्यालयों द्वारा सीबीएससी बोर्ड द्वारा जोड़ने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। दरअसल अब तक यह मामला मात्र जीओ ना जारी होने की वजह से लटका पड़ा था।
अटल उत्कृष्ट स्कूल योजना के अंतर्गत हरिद्वार जनपद के 12 स्कूलों को चयनित किया जाना था। परन्तु मानकों पर खरा ना उतर पाने के कारण मात्र 10 स्कूलो को ही इस योजना की अनुमति मिल पायी। वही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 12 अटल उत्कृष्ट स्कूल खोले जाने की सरकार की योजना है।