टिहरी जिले के कुंजापुरी के पास में भीषण सड़क हादसा, (फोटो साभार : X@airnews_ddn)
उत्तराखंड के टिहरी जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कुंजापुरी के पास गुजरात के श्रद्धालुओं की बस खाई में गिर गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे है, जिन्हें उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार (24 नवंबर 2025) को थाना क्षेत्र नरेन्द्रनगर के अंतर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। बताया जा रहा है, कि बस में 29 यात्री सवार थे, जो गुजरात से कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए आए हुए थे। हादसे की खबर मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुए।
उत्तराखंड के टिहरी जिले में हादसा, बस खाई में गिरी-5 यात्रियों की मौत
टिहरी जिले के कुंजापुरी-हिंडोलाखाल मार्ग पर एक बस के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार पाँच यात्रियों की मृत्यु हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में 30 से 35 लोगों के सवार होने की संभावना बताई जा रही है। pic.twitter.com/yv1AgAEDs9
— Akashvani News Uttarakhand 🇮🇳 (@airnews_ddn) November 24, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा, “उत्तराखंड के टिहरी जिले के कुंजापुरी के पास टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 24, 2025
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बस से घायलों को निकालने के लिए राहत व बचाव कार्य शुरू किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया, कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल है। 3 घायलों को एम्स ऋषिकेश और 4 घायलों को श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है।

