
UKSSSC पेपर लीक आंदोलन में अराजक तत्वों की घुसपैठ ( फोटो साभार: X@Jai__Samvidhan/ TrueMediaHouse)
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से पर्चा लीक मामले में युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। युवाओं ने परीक्षा रद्द कर एक महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराने और मामले की सीबीआई जांच करने की मांग दोहराते हुए ऐलान किया, कि जब तक मांगो पर कार्रवाई का ठोस आश्वासन नहीं मिलता वह धरने से नहीं उठेंगे।
इस प्रदर्शन में बेरोजगार युवा प्रदेश की धामी सरकार के खिलाफ सीबीआई जाँच को लेकर मोर्चा खोले हुए है। जबकि इस मामले धामी सरकार द्वारा गठित एसआईटी की जाँच जारी है। दूसरी तरफ सरकार ने भी मामले में सख्ती दिखाते हुए मुख्य आरोपी खालिद और उसकी बहन साबिया को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने प्रश्न पत्र को हल करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को निलंबित किया है। इसके अलावा सरकार ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक केएन तिवारी को भी निलंबित किया है। इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सीएम धामी भी स्पष्ट शब्दों में कह चुके है, कि जब तक नकल माफिया को मिट्टी में नहीं मिला दिया जाता हम चैन से नहीं बैठेंगे।
वहीं युवाओं के विरोध-प्रदर्शन के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम युवती हिंदुओं का विरोध के साथ ही भारत में नेपाल जैसे हालात बनने की चेतावनी भी देती है। उसने साफ शब्दों में सीएम धामी को मारने की धमकी भी दे डाली और चेतावनी दी, कि उन्हें बचाने खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर भी नहीं आएँगे।
इस वीडियो में स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान मुस्लिम युवती कह रही है, “जिस दिन युवाओं ने नेपाल जैसी हालत कर दी और मौसम खराब रहा तो इन्हें लेने तो हेलीकॉप्टर भी नहीं आएँगे। जैसे बांग्लादेश और नेपाल में हेलीकॉप्टर ने नेताओं को उठाया था। हम दुआ करेंगे कि मौसम इतना खराब रहे कि जिंदा जलाया जाए। युवा जाग चुका है।”
सनातन हिंदू संस्कृति का अपमान करते हुए युवती ने कहा, “सरकार सिर्फ हिंदू धर्म का आगे बढ़ाती है। जैसे बलिदानी सैनिक तिरंगे में लिपटता है वैसे ही इन नेताओं को भगवा में लिपटकर भेजो तब औकात पता चलेगी। युवाओं को जगना होगा, गाँव में भगवा घुसने ही नहीं दिया जाए।”
इससे स्पष्ट है, कि प्रदर्शन अब सिर्फ पेपर लीक कांड मामले में जाँच की माँग तक सीमित नहीं है बल्कि हिंदुओं के विरोध और उत्तराखंड में नेपाल और बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करने की साजिश है।
इसके भी संकेत मिल रहे है, प्रदर्शन में अराजक तत्व घुसपैठ कर चुके है। यह वही सोची-समझी साजिश है, जिसके तहत नेपाल में कथित Gen Z आंदोलन की आड़ में युवाओं को सरकार के खिलाफ भड़काने का षड्यंत्र रचा गया था।