
बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब
उत्तराखंड में मानूसन की बारिश पूरे राज्य में कहर बनकर बरस रही है। बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की घटनाएं भी बढ़ रही है, वहीं मैदानी इलाको में नदी-नाले उफान पर है। इसी बीच खराब मौसम के चलते प्रशासन ने बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आगामी 14 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है। बता दें, कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पहले से ही बंद है।
इस संबंध में चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया, कि जनपद में लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ रही है। बदरीनाथ हाईवे बार-बार बाधित हो रहा है। विशेषकर भनेरपानी, कमेडा वाले क्षेत्रों में भूस्खलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो रहा है। जिसके मद्देनजर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
⚠️ महत्वपूर्ण सूचना ⚠️
भारी वर्षा और सुरक्षा कारणों से श्री बद्रीनाथ धाम व श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर 14 अगस्त 2025 तक अस्थायी रोक।
🙏 सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि यात्रा की योजना स्थगित करें और प्रशासन द्वारा जारी अपडेट पर नज़र रखें।
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 12, 2025
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया, कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 14 अगस्त तक बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही क्षेत्र के सभी ट्रेकिंग स्थलों और रूट्स पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा, कि जिला प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने चारधाम यात्रियों से भी सुरक्षित रहने की अपील की है।
बता दें, कि राज्य के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों के लिए कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। जिसे देखते हुए चमोली जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में भी 13 और 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।