हरिद्वार पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया, (फोटो साभार: X@haridwarpolice)
हरिद्वार जिले के श्यामपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे अधजली हालत में मिली महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हरिद्वार पुलिस और सीआईयू की टीम ने हत्याकांड में शामिल सलमान और मेहरुन्निशा को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने उधमसिंह नगर में हत्या करने के बाद शव की पहचान छिपाने के लिए श्यामपुर में डीजल डालकर जला दिया था।
शुक्रवार को एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया, कि आरोपित ट्रक ड्राइवर सलमान उधमसिंह नगर का निवासी है, जिसने अपनी प्रेमिका सीमा खातून की गला दबाकर हत्या कर दी थी। सलमान अब किसी और से निकाह करना चाहता था, इस कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था।
एसपी क्राइम ने बताया, कि बीते शुक्रवार 17 अक्तूबर की शाम दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया, कि सलमान ने एक महिला साथी की मदद से ट्रक के अंदर सीमा को गला दबाकर मार डाला। इसके बाद दोनों शव को ट्रक में रखकर हरिद्वार लेकर आए और श्यामपुर के पास एक खाली प्लॉट में शव पर डीजल डालकर आग लगा दी।
🔥 सुलझी अधजली शव की गुत्थी 🔥
🧩 SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में सुलझाया हत्या का रहस्य
😱 ब्लाइंड मर्डर केस हरिद्वार पुलिस के लिए बनी बड़ी चुनौती!
🕵️♂️ आरोपियों ने बड़े ही शातिर अंदाज़ से लाश को ठिकाने लगाया, लेकिन हरिद्वार पुलिस ने खोला पूरा राज़!https://t.co/6cvb81ZNEZ pic.twitter.com/gp9BK7wl4H
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 24, 2025
बता दें, कि बीती 18 अक्टूबर को श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाली में हाईवे किनारे एक खाली प्लॉट में अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर हत्याकांड का खुलासा करने के लिए जिले के पांच थानों की पुलिस टीमों का गठन किया गया।
हरिद्वार एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया, कि ट्रक ड्राइवर सलमान और सीमा खातून (मृतका) के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन सलमान किसी और से निकाह करने का फैसला कर चुका था। इसी बीच नशे के आदी सलमान की मुलाकात ड्रग डीलर मेहरुन्निशा से हुई। वहीं सीमा की पहले से ही उस महिला के साथ रंजिश चल रही थी।
दरअसल, मेहरुन्निशा को शक था, कि सीमा खातून उसके बेटे को एनडीपीएस एक्ट में फिर से फंसा सकती है, क्योंकि सीमा इससे पूर्व भी महिला और उसके बेटे को जेल भिजवा चुकी थी। इसके बाद सलमान और महिला ने सीमा को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। वहीं सीमा और सलमान के बीच पैसों और संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था। वो उसे अपने साथ रहने के लिए कहती थी।
पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन ट्रक में सीमा खातून और सलमान के बीच गाली-गलौज और हाथापाई हुई थी। जिससे गुस्साए सलमान ने काशीपुर के केवीआर तिराहे के नजदीक चुन्नी से गला घोंटकर सीमा को मौत के घाट उतार दिया था। इस दौरान महिला ने भी सलमान का सहयोग किया। इसके बाद हरिद्वार में शव को डीजल डालकर जला दिया।
इस मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस ने एएनपीआर कैमरों से वारदात में इस्तेमाल ट्रक की पहचान की। इसके बाद साक्ष्यों की कड़ियों को जोड़ती हुई पुलिस उधमसिंह नगर पहुंची। जांच में सामने आया, कि सीमा खातून नाम की एक महिला लापता है। जिस पर पुलिस ने सीमा खातून के साथ अंतिम बार नजर आई संदिग्ध महिला को बीते गुरुवार रसियाबड़ से हिरासत में लिया।
पुलिस की पूछताछ के दौरान महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं, पुलिस ने 23 अक्टूबर की रात श्यामपुर थाना क्षेत्र से आरोपित सलमान को रसियाबड़ के पास से गिरफ्तार किया। सलमान ने बताया, कि सीमा खातून उससे अक्सर लड़ाई-झगड़ा और बार-बार पैसों की मांग करती थी। पुलिस ने शव जलाने में इस्तेमाल डीजल जरीकेन और ट्रक को भी बरामद कर लिया है।

