
भारतीय हिंदी सिनेमा के बेहतरीन फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आरआरआर’ 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इस फिल्म ने पहले दिन से दर्शको के बीच धमाल मचा दिया है। जानकारी के अनुसार, पहले दिन दुनिया भर में 257 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली ‘RRR’ ने दूसरे दिन शनिवार (26 मार्च, 2022) को ही 114 करोड़ रुपए बटोर लिए। बॉक्स ऑफिस पर इसने मात्र दो दिनों में ही 371 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार कर लिया है।
राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन जैसी मजबूत स्टारकास्ट और एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस मेगा बजट फिल्म को दर्शको का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर कोई इस फिल्म की जमकर प्रशंसा कर रहा है। गौरतलब है, कि RRR ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के मामले में सारी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, फिर वो चाहे दक्षिण की फिल्मों हो या फिर बॉलीवुड की। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में 6 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और 2 लाख टिकट फिल्म के रिलीज होने से पहले ही बेचे जा चुके थे।
#RRRMovie WW Box Office
OUTSTANDING 1st Saturday.
Day 1 – ₹ 257.15 cr
Day 2 – ₹ 114.38 cr
Total – ₹ 371.53 crSOLID platform set for another ₹100 cr+ on Sunday.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) March 27, 2022
RRR की रिलीज से पहले फिल्म के बारे में बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन फिल्म ने उन सारे कयासों पर खरी उतरी है। फिल्म में निभाए गए किरदार ने दर्शको को बहुत अधिक उत्साहित किया। दर्शक फिल्म के एक्शन सीन और फिल्म की कहानी को बेहद पसंद कर रहे है। कमाई के मामले में इस फिल्म ने एक अलग ही मापदंड सेट कर दिया है। फिल्म को अधिकतर समीक्षकों ने 3.5 रेटिंग दी है। हालाँकि इसकी जबरदस्त कमाई के हिसाब से ऐसा लगता है, कि इस फिल्म के लिए 10 स्टार्स भी कम पड़ेंगे, क्योंकि फिल्म को लोग बेहद पसंद कर रहे है।
उल्लेखनीय है, कि 500 करोड़ रुपए के मेगा बजट और 2 वर्षो की कठिन मेहनत से बनकर तैयार हुई निर्देशक एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर आखिरकार 25 मार्च को रिलीज हुई है l यह फिल्म कोरोना संक्रमण के चलते कई बार रिलीज के लिए टाली गई। हालांकि खबरों के अनुसार, तमिल रॉकर्स ने रिलीज के कुछ घंटे बाद ही फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है। RRR पहली फिल्म नहीं है, जो ऑनलाइन लीक हुई है l इसके पहले प्रभास की फिल्म राधे श्याम, अजीत की वालीमाई और दीपिका पादुकोण की गहराइयां ऑनलाइन लीक हो चुकी है। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से फिल्म के कलेक्शन पर भी प्रभाव पड़ने का अंदेशा रहता है।