
महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने 1034 करोड़ रुपयों के जमीन घोटाले मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत की अलीबाग में आठ संपत्तियों और दादर में एक फ्लैट को कुर्क किया। जाँच एजेंसी के मुताबिक, यह संपत्ति संजय राउत ने मनी लॉन्ड्रिंग के पैसों के जरिये खरीदी थी। इस मामले में संजय राउत के अलावा उनके करीबियों पर भी ईडी ने एक्शन लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के अंतर्गत जमीन के टुकड़े (भूखंड) और फ्लैट को फ्रीज करने के लिए एक अस्थायी कुर्की के निर्देश जारी किए हैं। यह कुर्की मुंबई में एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास से संबंधित 1,034 करोड़ रुपये के जमीन ‘घोटाले’ से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़ी है।
Enforcement Directorate attached Shiv Sena leader Sanjay Raut's property in connection with Rs 1,034 crore Patra Chawl land scam case, the agency said.
(File pic) pic.twitter.com/ocaQgh2Jnt
— ANI (@ANI) April 5, 2022
उल्लेखनीय है, कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फरवरी महीने में महाराष्ट्र के कारोबारी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था और बाद में अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल किये थे। बताया जा रहा है, प्रवीण राउत शिवसेना नेता सांसद संजय राउत के मित्र है और पीएमसी बैंक घोटाला मामले में जांच के दौरान उनका नाम भी सामने आया था। जाँच एजेंसी ने पिछले वर्ष संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले और प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के साथ उनके कथित संबंधों के विषय पर भी पूछताछ की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा को 55 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया था, जिसका इस्तेमाल राउत परिवार द्वारा दादर में एक फ्लैट खरीदने के लिए किया गया था। इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने वर्षा और माधुरी राउत के बयान दर्ज किये थे। खबरों के अनुसार, साल 2010 में प्रवीण राउत को इक्विटी और जमीन सौदे की बिक्री की आड़ में उनके बैंक खाते में 95 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जबकि कंपनी प्रोजेक्ट को पूरा करने में सक्षम नहीं थी और कोई आय भी नहीं हुई थी।
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए, संजय राउत ने कहा, कि जो अलीबाग में संपत्ति है, वो उन्होंने अपने मेहनत के बलबूते वर्ष 2009 में खरीदी थी। ये सब बदले की भावना से हो रहा। शिवसेना सांसद राउत ने कहा, कि उन्हें घर में आकर कहा गया था, कि अगर वो सरकार नहीं गिरवाते तो उन्हें केंद्रीय जाँच एजेंसी का सामना करना पड़ेगा।