
(फाइल चित्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 दिसंबर, 2022) को ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के जरिए राष्ट्र को संबोधित है। इस दौरान पीएम मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और BHU के संस्थापक मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के 96वें संस्करण में कहा, 2022 कई मायने में बहुत ही प्रेरक और अद्भुत रहा। इस वर्ष भारत ने अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे किए और अमृत काल का प्रारंभ हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, कि इस वर्ष देश ने तरक्की की नई रफ्तार पकड़ी और सभी देशवासियों ने एक से बढ़कर एक कार्य किए। पीएम मोदी ने कहा, कि वर्ष 2022 एक और कारण से सदैव याद किया जाएगा और वह ये है, – ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना का विस्तार। राष्ट्र के नागरिकों ने एकता और एकजुटता को सेलिब्रेट करने के लिए भी कई अद्भुत आयोजन किए।
पीएम मोदी ने देशवासियों को याद दिलाया, कि अगस्त के महीने में चला ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भला कौन भूल सकता है। ये वो पल थे जब हर देशवासी के रोंगटे खड़े हो जाते थे। आजादी के 75 वर्ष के इस अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया। पीएम मोदी ने कहा, कि आज, हम सभी के श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है। वाजपेयी एक महान राजनेता थे और उन्होंने राष्ट्र को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के हृदय में उनके लिए एक विशेष स्थान है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा, कि आप सभी ने मुंबई के ‘टाटा मेमोरियल सेंटर’ के बारे में अवश्य सुना होगा। इस संस्थान ने शोध, खोज और कैंसर केयर में बहुत प्रसिद्धि कमाई है। इस सेंटर द्वारा किए गए एक गहन शोध में सामने आया है, कि ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए योग बहुत ज्यादा लाभकारी है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में श्रोताओं को जानकारी दी, कि दिल्ली स्थित AIIMS में भी एक प्रयास किया जा रहा है। यहाँ हमारी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों की पुष्टि करने लिए 6 साल पहले ‘Centre for Integrative Medicine and Research’ की स्थापना की गई। इसमें अत्याधुनिक तकनीकों और शोध की प्रक्रियाओं का उपयोग किया जाता है।
दिल्ली के AIIMS में भी एक प्रयास किया जा रहा है। यहां हमारी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को validate करने लिए छह साल पहले Centre for Integrative Medicine and Research की स्थापना की गई। इसमें Latest Modern Techniques और Research Methods का उपयोग किया जाता है। #MannKiBaat pic.twitter.com/cMvQkbVikt
— BJP (@BJP4India) December 25, 2022
पीएम मोदी ने बताया, कि वो आज ‘मन की बात’ के श्रोताओं को एक और चुनौती के बारे में बताना चाहते है, जो अब समाप्त होने की कगार पर है। प्रधानमंत्री ने कहा, कि ये चुनौती और बीमारी है -‘कालाजार’। उन्होंने कहा, कि सभी के प्रयासों से ‘कालाजार’ नाम की ये बीमारी अब तेजी से ख़त्म होती जा रही है।
पीएम मोदी ने कहा, कि सदियों से कल-कल बहती माँ गंगा को स्वच्छ रखना हम सबका बहुत बड़ा दायित्व है। पीएम मोदी ने कहा, कि इसी लक्ष्य के साथ 8 साल पहले उनकी सरकार ने ‘नमामि गंगे अभियान’ का शुभारंभ किया था। प्रधानमंत्री ने इसे गौरव की बात बताया, कि भारत की इस पहल को आज विश्व भर में सराहना मिल रही है।