प्रदर्शनकारियों ने नक्सली कमांडर माडवी हिडमा के समर्थन में लगाए नारे (फोटो साभार: X@Riccha Dwivedi)
दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे करने और खूंखार नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने 15 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। उपद्रवियों के खिलाफ कई धाराओं में FIR दर्ज की गई है। प्रदर्शनकारी हाथों में माड़वी हिड़मा के समर्थन में पोस्टर थामे ‘लाल सलाम’ के नारे लगा रहे थे।
दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के विरोध में इंडिया गेट के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों के ऊपर पुलिस टीम पर पेपर स्प्रे करने के भी गंभीर आरोप है, जिसमें तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हुए। सभी घायलों का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए, उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
#UPDATE | Delhi Police registered an FIR and arrested more than 15 people for using chilli spray on Police personnel, obstructing official work and blocking the road. Relevant sections invoked in the FIR: Delhi Police.
This happened during the protest at India Gate yesterday. https://t.co/D6OimsYwj5
— ANI (@ANI) November 24, 2025
पुलिस के अनुसार, रविवार (23 नवंबर 2025) को शाम करीब 4:30 बजे ये प्रदर्शनकारी इंडिया गेट के सी-हेक्सागन क्षेत्र में एकत्र हुए। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से जगह से हटने को कहा, लेकिन वे लगातार नक्सली कमांडर हिडमा के पक्ष में नारेबाजी करते रहे और निर्देशों को नजरअंदाज करते रहे।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटने का निर्देश दिया। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए और नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू की। आरोप है, कि इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
पेपर स्प्रे से पुलिसकर्मियों की आंखों और चेहरे पर गंभीर जलन हुई। घायलों को तत्काल आरएमएल अस्पताल भेजा गया। पुलिस इस मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर रही है। दरअसल, दिल्ली-NCR में प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। इसी गंभीर स्थिति का हवाला देते हुए कुछ युवाओं ने इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
"Comrade Hidma Amar Hahe"
Does this look like an environmental protest against Air pollution? Leftists are out here in support of Maoists who killed countless police personnels. pic.twitter.com/xMoZA9cOB8
— BALA (@erbmjha) November 23, 2025
शुरुआत में प्रदर्शनकारियों का उद्देश्य वायु गुणवत्ता में हो रही गिरावट के प्रति अपना विरोध दर्ज कराना था। हालांकि, कुछ समय बाद उन लोगों ने हाल ही में मारे गए नक्सली हिडमा के समर्थन में ‘कॉमरेड हिडमा अमर रहे’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। देश की राजधानी दिल्ली में ‘अर्बन नक्सल’ का नक्सलवाद के समर्थन में नारेबाजी करना चिंता का विषय है।

