ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों की सुरक्षा में चूक, (फोटो साभार : जागरण)
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। भारत में आयोजित हो रहे वुमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच इंदौर के रेडिसन ब्लू होटल के पास ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ एक मनचले ने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना तब हुई, जब दोनों खिलाड़ी पैदल होटल से कैफे जा रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंदौर में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के मैच खेलने आई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की दो महिला खिलाड़ी होटल से एक कैफे जा रही थी। जब वह खजराना रोड पर पैदल टहलते हुए जा रही थी, इसी दौरान एक बाइक सवार युवक उनके पास आया और उनके साथ छेड़छाड़ करने लगा और उन्हें अनुचित तरीके से छुआ।
इस घटना से भयभीत महिला खिलाड़ियों ने तत्काल अपने सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमस को एक मैसेज भेजकर सारी जानकारी दी। इसके बाद सुरक्षा अधिकारी ने फौरन स्थानीय पुलिस से संपर्क साधा। यह घटना 23 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे हुई। सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार मनचले की फोटो कैद हो गई है।
इस घटना से सहमी खिलाड़ियों ने बताया, कि, एक युवक उन्हें लगातार अनुचित तरीके से छूने और छेड़छाड़ का प्रयास कर रहा था। इसके बाद उन्होंने सुरक्षा अधिकारी के पास लाइव लोकेशन भेजी, तो डैनी सिमस ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया। इस दौरान विदेशी खिलाड़ियों को असहज देखकर एक कार सवार व्यक्ति आगे आया और उनकी मदद की।
मौके पर कार चालक ने दोनों महिला खिलाड़ियों से बातचीत की और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर एमओजी पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपित अकील को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। वहीं विदेशी खिलाड़ियों के साथ हुई इस शर्मनाक हरकत से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
A news of inappropriate behaviour with Australian women cricketers was reported from Indore.
Entire LW ecosystem jumped in to abuse “Vishwaguru, Hinduism, India” etc.Guess who’s been arrested by police? Md Aqeel.
Now they all will disappear…
pic.twitter.com/G0UgbT1ipr— Mr Sinha (@MrSinha_) October 25, 2025
इंदौर में विदेशी खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ के मामले में मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान भी सामने आया है। उन्होंने इस घटना की निंदा करने हुए कहा, कि अगर ऐसा हुआ है, तो इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यह देश के सम्मान की बात है, आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

