गोवा नाइटक्लब के मालिक (चित्र साभार: NDTV)
गोवा के फेमस नाइटक्लब ‘Birch by Romeo Lane’ में बीते शनिवार रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद क्लब के मालिक सौरभ लूथरा (40) और गौरव लूथरा (44) देश छोड़कर थाईलैंड फरार हो गए हैं। आरोपितों ने रविवार की सुबह साढ़े 5 बजे दिल्ली से थाईलैंड की फ्लाइट पकड़ी। आरोपितों खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवा के नाइट क्लब में लगी आग के मामले में मुकदमा दर्ज होते ही गोवा पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपितों को पकड़ने के लिए एक टीम को दिल्ली भेजी, लेकिन पुलिस को दोनों आरोपी घर पर नहीं मिले। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके घर पर नोटिस चिपकाया गया।
पुलिस का कहना है, कि इतनी जल्दी विदेश फरार हो जाना साफ दिखाता है, कि वे जांच से बचना चाहते थे। वहीं गोवा पुलिस के अनुरोध पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया है। साथ ही, इंटरपोल के जरिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
इस केस में गोवा पुलिस और CBI की इंटरपोल डिवीजन संयुक्त रूप से मिलकर काम कर रही है। ताकि दोनों आरोपियों की लोकेशन, उनकी गतिविधियों और उनकी गिरफ्तारी को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई की जा सके। पुलिस का कहना है, कि घटना के तुरंत बाद आरोपितों का विदेश भागना यह दिखाता है कि वे जाँच से बचने की नीयत से देश छोड़कर भागे।
वहीं, मजिस्ट्रियल जाँच में सामने आया, कि क्लब का ट्रेड लाइसेंस मार्च 2024 में ही खत्म हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद क्लब लगातार संचालित किया जा रहा था। स्थानीय पंचायत के सरपंच ने बिजली और पानी कनेक्शन, हाउस रिपेयर और ट्रेड लाइसेंस सहित कई महत्वपूर्ण कागजों पर स्वयं हस्ताक्षर किए थे।
बता दें, यह भीषण आग बीते रविवार 7 दिसंबर को लगी थी, जब क्लब में देर रात पार्टी चल रही थी। आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है। आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि 25 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

