
सांकेतिक चित्र
हरिद्वार जिले के लक्सर में पटाखे फोड़े जाने से गुस्साए एक बुजुर्ग ने तीन युवकों पर तेजाब फेंक दिया। जिस कारण एक युवक गंभीर रूप जबकि अन्य दो आंशिक रूप से झुलस गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को जमकर पीट दिया। इसके बाद बुजुर्ग को अधमरी स्थिति में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव में दीपावली की रात सौरभ, राहुल और दीपक पटाखे जला रहे थे। इस दौरान गांव के ही 60 वर्षीय गोवर्धन का पटाखे जलाने को लेकर युवकों से विवाद हो गया। आरोप है, कि गुस्से में आकर गोवर्धन ने तीनों युवकों पर तेजाब फेंक दिया। जिस कारण से सौरभ बुरी तरह झुलस गया, जबकि अन्य दो युवक आंशिक रूप से झुलस गए।
तेजाब फेंकने की घटना की जानकारी मिलने पर युवकों के परिजनों और ग्रामीणों में भारी गुस्सा फैल गया। उन्होंने आरोपित शख्स की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद युवकों के परिजन अधमरी हालत में गोवर्धन को पुलिस चौकी लेकर पहुंचे। पुलिस ने अधेड़ को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि गंभीर रूप से झुलसे सौरभ का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है, कि जिस वक्त आरोपित ने तेजाब फेंकने की वारदात को अंजाम दिया, उस समय वो नशे में धुत था। वहीं रात में हुई इस घटना से दीपावली के रंग में भंग पड़ गया। भिक्कमपुर चौकी इंजार्च वीरेंद्र सिंह ने बताया, कि युवकों पर तेजाब फेंकने की घटना सामने आई थी। घटना के बाद लोगों ने आरोपित की पिटाई की, जिस कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
गौरतलब है, कि इस घटना के बाद सवाल खड़े हो रहे है, कि बुजुर्ग के पास तेजाब कहां से आया? दरअसल, किसी भी व्यक्ति को तेजाब खरीदने के लिए उसका उचित कारण भी बताना होता है। तेजाब खरीदने के लिए खरीददार को अपनी तस्वीर, पहचान पत्र की प्रति देने साथ ही तेजाब खरीदने की वजह भी बतानी होती है।
इसके साथ ही दुकानदार को एसिड की बिक्री का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज करना होता है। जिसमें तेजाब खरीदने वालों का नाम-पता तक दर्ज होता है। यदि कोई खुले में तेजाब बेचता है अथवा नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ जुर्माने से लेकर सख्त सजा का प्रावधान है। इसके अलावा दुकानदार 18 साल से कम उम्र के विक्रेता तेजाब नहीं बेच सकता है।