
सांकेतिक चित्र
हरिद्वार श्यामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजीवाली गांव हाईवे के समीप झाड़ियां में एक युवती का जला हुआ शव मिला। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष के करीब बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाली क्षेत्र में हाईवे के किनारे एक युवती की जली हुई लाश बरामद हुई है। शनिवार सुबह को स्थानीय लोगों की नजर जब शव पर पड़ी, तो इलाके में सनसनी फैल गई। हाईवे के किनारे युवती की अधजली लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस ने सबसे पहले स्थानीय लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त करने की कोशिश की। पुलिस का कहना है, कि शव की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि शव का काफी जला हुआ है। हरिद्वार पुलिस के मुताबिक, श्यामपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात युवती का अधजला शव बरामद हुआ है। मृतका की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष के बीच होने का अनुमान है।
वहीं घटना की सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वर्तमान में मृतका की शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है, कि यदि किसी व्यक्ति को उक्त महिला के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार या नजदीकी पुलिस थाने में तत्काल सूचित करें।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया, कि पूरे घटनाक्रम की सभी पहलुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उन्होंने बताया, कि फिलहाल शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।