तुर्कमान गेट पर हुए हिंसक प्रदर्शन के पीछे साजिश की आशंका, (चित्र साभार : Xrepublicworld.com)
दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित मस्जिद फैज-ए-इलाही पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम की कार्रवाई के दौरान हुए भारी बवाल के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हुए बवाल में समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का नाम भी सामने आया है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें, कि मंगलवार और बुधवार की मध्य रात में दिल्ली के रामलीला मैदान इलाके में सैयद फैज इलाही मस्जिद और पास के कब्रिस्तान से सटी जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया। डेमोलेशन अभियान के दौरान अचानक हालात तब बिगड़ गए, जब कुछ लोगों ने मौके पर मौजूद पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया।
इस हिंसा में पाँच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिसके बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। दिल्ली पुलिस ने अतिक्रमण अभियान के दौरान बवाल करने के मामले में स्थानीय निवासी काशिफ, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अरीब, अदनान और समीर को गिरफ्तार किया है।
#BREAKING: Five people have been arrested by @DelhiPolice so far in connection with the stone pelting during the anti-encroachment demolition drive by MCD near Faiz-e-Elahi Masjid, Turkman Gate.
The accused arrested in case FIR 17/2026 are:
Left to right:
1. Kashif R/o 2425… pic.twitter.com/chOnmWBCF0— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 7, 2026
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 11:15 बजे कुछ लोगों के बुलाने पर सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी डेमोलेशन स्थल के आसपास पहुँचे थे। वे करीब एक घंटे तक वहाँ रुके और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। इसके बाद रात सवा 12 बजे के आसपास वे उत्तर प्रदेश लौट गए। उनके जाने के कुछ घंटे बाद ही बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई और इसी दौरान हिंसा भड़क उठी।
वहीं सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है, कि वे मौके पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करने गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपितों की पहचान कर रही है।
