
होली के मौके पर अक्षय कुमार स्टारर ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फरहद सामजी निर्देशित बच्चन पांडे, तमिल की फिल्म जिगरथंडा का हिंदी रीमेक है। हालाँकि ये फिल्म भी 2006 में रिलीज हुई कोरियन फिल्म ए डर्टी कार्निवल की तमिल रीमेक थी। फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार का नाम बच्चन पांडे है, जो साल 2008 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘टशन’ के किरदार से प्रेरित है। इस फिल्म को व्हाट्सअप पर आने वाले डबल मीनिंग जोक्स, पुराने पड़ चुके मीम्स और मारधाड़ वाले बॉलीवुड के प्रचलित फॉर्मूले पर बनाया गया है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी बच्चन पांडे (अक्षय कुमार) एक गैंगस्टर पर केंद्रित है, जिसकी दहशत एक शहर से दूसरे शहर तक फैलती जा रही है। जबकि मायरा (कृति सेनन) फिल्म में एक निर्देशक की भूमिका निभा रही है। जो एक गैंगस्टर की लाइफ पर बायोपिक फिल्म बनाकर बॉलीवुड में नाम कमाना चाहती है। काफी खोजबीन के बाद उसकी तलाश बच्चन पांडे के शहर पर आकर खत्म होती है। इसके बाद फिल्म फ्लैश बैक में जाती है, और बच्चन पांडेय के एक साधारण आदमी से गैंगस्टर बनने की कहानी को बयान करती है। वहीं अक्षय इस फिल्म में जैकलीन के बॉयफ्रेंड बने है, जिसकी हत्या वे खुद कर देते है। बच्चन पांडे की एक आंख पत्थर की है, और वो किसी की भी हत्या करने से पहले एक बार भी नहीं सोचता है।
एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी की खिचड़ी
बच्चन पांडेय के ट्रेलर को देखकर अक्षय कुमार की इस फिल्म से दर्शको को काफी उम्मीदें थी, लेकिन ‘बच्चन पांडे’ दर्शको की उम्मीदों पर ज्यादा खरी उतरती नहीं दिखाई दे रही है। निर्देशक फरहद सामजी ने ‘बच्चन पांडेय’ फिल्म में जो एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी की खिचड़ी पकाई है, उसे देखना और समझाना एक वक्त के बाद बोरिंग होने लगता है। इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार मुताबिक, ‘बच्चन पांडे’ के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 करोड़ रुपये के आसपास में ही सिमट गया है, जो इसके निर्माताओं के लिए अच्छी न्यूज नहीं है।
#Bachanpandey
Day 1 Boxoffice Collection
13. 10 cr… Vry Bad collection
On Notionla Holiday.. #Akshykumar
Another Flop Loding After
Disaster Result
LAXMI
BELL BOTTOM
NOW… #BachchanPandey Big Flop@akshaykumar@Asli_Jacqueline#kirtisanon#SajidNadiadwala pic.twitter.com/oXEA30i81a— Yug Yadav (@Yug87718417) March 19, 2022
फिल्म में एक्टिंग की बात करें, तो अक्षय कुमार जिस तरह से अपनी पुरानी फिल्मों में अभिनय करते है, वैसे ही इस फिल्म में भी नजर आये, उनके किरदार में कोई नयापन नहीं है। कृति सेनन ने भी फिल्म में वैसी ही एक्टिंग की है, जैसे की वो अन्य फिल्मों में करती है, इस फिल्म में उन्हें ग्लैमर के लिए रखा है। फिल्म में अरशद वारसी और संजय मिश्रा के किरदार को महज चंद संवादों में समेट लिया गया है। वहीं पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में एक्स्ट्रा तड़का लगाने में नाकाम रहे। कुल मिलाकर भारी-भरकम बजट होने के बावजूद फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा पाई।