CM धामी ने टिहरी एक्रो फेस्टिवल व एसआईसी प्रतियोगिता समापन समारोह में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार (30 जनवरी 2026) को टिहरी जिला मुख्यालय में पर्यटन विकास परिषद की पहल पर आयोजित चार दिवसीय एक्रो फेस्टिवल और एसआईसी प्रतियोगिता के समापन पर कोटी कालोनी पहुंचे। इस अवसर पर सीएम धामी ने एडीबी सहित टिहरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री धामी ने टिहरी में आयोजित एक्रो फेस्टिवल एवं नेशनल SIV चैंपियनशिप के समापन समारोह में देश-विदेश से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए टिहरी जनपद के विकास हेतु ₹27 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा, कि ये सभी योजनाएँ जिले के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर सिद्ध होंगी।
सीएम धामी ने समापन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “इस एक्रो फेस्टिवल में 11 देशों के 25 पायलटों तथा विभिन्न राज्यों से आए 57 खिलाड़ियों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है, कि उत्तराखंड साहसिक खेलों के क्षेत्र में एक उभरते वैश्विक डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है।”
इस एक्रो फेस्टिवल में 11 देशों के 25 पायलटों तथा विभिन्न राज्यों से आए 57 खिलाड़ियों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि उत्तराखंड साहसिक खेलों के क्षेत्र में एक उभरते वैश्विक डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है। प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए… pic.twitter.com/dOX5z9ELoX
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 30, 2026
उन्होंने कहा, कि प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप यहाँ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन संभव हो पा रहा है। साथ ही, इस क्षेत्र में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। आज भारत के खिलाड़ी हर खेल में देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहित किया गया है। उन्होंने कहा, कि टिहरी गढ़वाल अब केवल ऊर्जा उत्पादन का केंद्र ही नहीं, बल्कि पर्यटन और साहसिक खेलों के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
सीएम धामी ने पर्यटन विभाग की पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, कि खेल आयोजनों के माध्यम से पर्यटन और रोजगार को नई दिशा मिलती है। टिहरी के साहसिक खेल इसे वैश्विक पहचान दिलाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड अब केवल आध्यात्मिक भूमि ही नहीं, बल्कि असीम संभावनाओं वाला राज्य बन रहा है, जहां सरकार साइक्लिंग, पर्वतारोहण व अन्य साहसिक गतिविधियों को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया, कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में आयोजित खेल गतिविधियों को प्रधानमंत्री द्वारा शीतकालीन यात्रा के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया गया है, जिससे वर्षभर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। सीएम धामी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, कि टिहरी में 400 से अधिक प्रशिक्षु पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिनके लिए सरकार रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए प्रयासरत है।
समापन समारोह पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों को मेहनत, आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, कि मानव अनंत शक्ति का भंडार है। उन्होंने कहा, कि हमारी सरकार आपके सपनों को साकार करने में हर संभव सहयोग करेगी। हमारी खेल नीति देवभूमि को खेलभूमि बनाकर नई पहचान दिला रही है।

