दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन,(फोटो साभार: अमर उजाला)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता बीते कुछ दिनों से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। सोमवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में किया गया। प्रतिष्ठित अभिनेता को अंतिम विदाई देने बॉलीवुड के कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे।
न्यूज एजेंसी ANI की एक्स पोस्ट के अनुसार, अभिनेता धर्मेंद्र उम्र संबंधी बीमारियों के चलते पिछले कुछ दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे। इसके बाद घर पर उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अब उनके निधन की खबर सामने आई है। फिल्म प्रोड्यूसर और निर्देशक करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की जानकारी दी।
Veteran actor Dharmendra | Film director Karan Johar posts on Instagram – "It is an end of an ERA….. a massive mega star… the embodiment of a HERO in mainstream cinema… incredibly handsome and the most enigmatic screen presence … he is and will always be a bonafide Legend of… pic.twitter.com/Vq1EjyeB3Z
— ANI (@ANI) November 24, 2025
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर धर्मेंद्र को विर्ले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में उनके बड़े बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी है। अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, आमिर खान समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आए। सुपरस्टार धर्मेंद्र के पंचतत्व में विलीन होने के बाद हेमा मालिनी शमशान घाट से बेटी ईशा देओल के साथ निकलती हुईं नजर आईं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा, “धर्मेंद्र जी के जाने से भारतीय सिनेमा में ‘एक युग का अंत हो गया है। वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक जबरदस्त एक्टर थे जो अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाते थे। जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ।”
पीएम मोदी ने लिखा, “धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और प्यार के लिए भी उतने ही जाने जाते थे। इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के साथ हैं। ओम शांति।”
The passing of Dharmendra Ji marks the end of an era in Indian cinema. He was an iconic film personality, a phenomenal actor who brought charm and depth to every role he played. The manner in which he played diverse roles struck a chord with countless people. Dharmendra Ji was…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2025
बता दें, कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने दो शादियां की थी। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जिनसे उनके चार बच्चे हैं। बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, और बेटियाँ विजेता और अजेता है। वहीं हेमा मालिनी के साथ अपनी दूसरी शादी से उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल है।
गौरतलब है, कि 89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र एक्टिंग में सक्रिय थे। आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ इस दिग्गज अभिनेता की आखिरी फिल्म होगी। धर्मेंद्र ने साठ के दशक से फिल्मो में अभिनय की यात्रा की शुरु की थी। उनकी पहली फिल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” थी, जिसके बाद वे 1961 में आई फिल्म “बॉय फ्रेंड” में सपोर्टिंग रोल में नजर आए।
धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा को कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। उन्होंने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई और साथ ही कई पुरस्कार भी जीते। वर्ष 2012 में उन्हें भारत सरकार के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा, उन्होंने कई फिल्मफेयर पुरस्कार भी अपने नाम किए।
बॉलीवुड के प्रतिष्ठित अभिनेताओं में शुमार सुपर स्टार धर्मेंद्र ने अपने करियर में उन्होंने शोले (1975), चुपके-चुपके (1975), सीता और गीता (1972), धरमवीर (1977), फूल और पत्थर (1966), जुगनू (1973) और यादों की बारात (1973) जैसी यादगार फिल्मों में काम किया, जो आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं।

