
रुड़की में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी के बेटे को मारी गोली, (फोटो साभार: @FMNewsUp)
रुड़की शहर में दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी के बेटे को दुकान में घुसकर गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक, रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर निवासी निखिल शर्मा की सेनेटरी की दुकान है। मंगलवार (12 अगस्त 2025) की दोपहर को दुकानदार का बेटा नितिन शर्मा दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान दुकान पर बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। इससे पहले की नितिन शर्मा कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसपर फायर झोंक दिया।
बदमाशों की गोली के छर्रे नितिन शर्मा के हाथ में जा लगे, जिससे वह नीचे जा गिरा। गोली की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोग दुकान की तरफ दौड़ पड़े। इससे पहले की लोग बदमाशों को पकड़ पाते, वे बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया।
वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकाॅर्ड हो गई। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है, कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश है।
पुलिस के अनुसार, अक्षित उर्फ शिकारी निवासी मुंडलाना कोतवाली मंगलौर और देव गुर्जर द्वारा पुरानी रंजिश के चलते निखिल शर्मा को जान से मारने की नीयत से फायर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्जकर आरोपयों की तलाश शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया, कि वारदात को दो महीने पहले हुए विवाद के चलते अंजाम दिया गया है। तहरीर के आधार पर अक्षित उर्फ शिकारी और देव गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।