
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बारिश का क्रम धीमा पड़ने से गर्मी और उमस महसूस की जा रही है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। मानसून के सीजन में कहीं धूप खिलने के साथ ही हल्की बौछारें पड़ रही है, तो कहीं घने बादलों का डेरा है और भारी बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चंपावत, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर एवं नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Weather forecast and Warning for Uttarakhand issued on 16.07.2025. pic.twitter.com/smk4uqM839
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 16, 2025
वहीं आने वाले दिनों की बात करें, तो प्रदेश भर में 19 जुलाई तक गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। इसके अलावा कहीं धूप खिलने के साथ बारिश हो रही है तो कहीं घने बादलों के कारण उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है।
राजधानी देहरादून में बुधवार सुबह से ही चटक धूप खिली रही। दिन के समय तेज धूप के कारण गर्मी ने आमजन को परेशान किया। हालांकि दोपहर में उमस से जूझने के बाद बारिश की हल्की बौछारों ने फौरी राहत दी, लेकिन कुछ देर बाद बारिश थम गई और मौसम फिर गर्म मिजाज वाला हो गया।
मानसून की बारिश का असर अब चारधाम यात्रा पर भी दिखने लगा है। देवभूमि उत्तराखंड स्थित केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले सड़कों पर फिसलन और भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जा रही है, कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।