प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार (14 सितंबर 2023) को मध्य प्रदेश के बीना स्थित बीना रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं समेत 50,700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, कि आज भारत पेट्रोल डीजल तो बाहर से मंगाता ही है, लेकिन हमें पेट्रोकेमिकल्स के लिए भी दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने कहा, यह शिलान्यास भारत को ऐसी चीजों के निर्माण के लिए आत्म निर्भर बनाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित बीना रिफाइनरी में 49 करोड़ हजार रुपए की लागत से तैयार होने वाले पेट्रोकेमिकल कॉन्प्लेक्स और प्रदेश में 1800 सौ करोड़ रुपए की 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि घमंडिया I.N.D.I गठबंधन सनातन को खत्म करना चाहता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सनातन के विरोध को लेकर गुरुवार को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I पर निशाना साधते हुए कहा, यह देश की सनातन संस्कृति को समाप्त करना चाहते है, भारत को जिन विचारों, संस्कारों व परंपराओं ने हजारों वर्ष से जोड़कर रखा है उसे ये खंड-खंड करना चाहते है, और यही इनका गुप्त एजेंडा है।
#WATCH | On opposition bloc INDIA, PM Modi says, "This INDI alliance doesn't have a leader…they have also decided on a hidden agenda to attack India's culture. The INDI alliance has come with a resolution to end 'Sanatan' culture…" pic.twitter.com/rlO7nuB7vW
— ANI (@ANI) September 14, 2023
बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऐसे दल भी हैं, जो देश को समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक I.N.D.I. गठबंधन बनाया है। इसको कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। पीएम मोदी ने कहा, “जिस सनातन को गाँधी जी ने जीवन पर्यंत माना, जिन भगवान श्रीराम ने उनको जीवन भर उनको प्रेरणा दी। उनके आखिरी शब्द बनें- ‘हे राम’। जिस सनातन ने उन्हें अपृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया। ये I.N.D.I. गठबंधन के लोग, ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह I.N.D.I गठबंधन ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करना चाहते हैं। आज उन्होंने सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे। देश भर के सभी ‘सनातनियों’ और हमारे देश से प्यार करने वाले नागरिकों को सतर्क रहना होगा। हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा।”
#WATCH | Bina, Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says "The people of this INDIA alliance want to erase that 'Sanatana Dharma' which gave inspiration to Swami Vivekananda and Lokmanya Tilak…This INDIA alliance wants to destroy 'Sanatana Dharma'. Today they have openly… pic.twitter.com/wc0C2hBxtS
— ANI (@ANI) September 14, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जिस सनातन से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद ने समाज की विभिन्न बुराइयों के प्रति लोगों को जागृत किया, जिस सनातन से प्रेरित होकर लोकमान्य तिलक ने माँ भारती की स्वतंत्रता का बीड़ा उठाया, गणेश पूजा को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ा, सार्वजनिक गणेशोत्सव की परंपरा बनाई, आज उसी सनातन को ये I.N.D.I. गठबंधन तहस-नहस करना चाहता है।”
पीएम मोदी ने कहा, “हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, कानून व्यवस्था को स्थापित किया। लोगों को ध्यान होगा, कि कैसे कोंग्रस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसा दिया था। आज की सरकार में हर घर तक सड़क, बिजली पहुँच रही है। आज बड़े-बड़े निवेशक मध्य प्रदेश आना चाहते है, नई-नई फैक्ट्री लगाना चाहते है। अगले कुछ सालों में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊँचाईयाँ छूने जा रहा है।”
#WATCH | Bina, Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says "I want to thank Shivraj Singh Chouhan and his government for giving me the opportunity to come and meet the people of the state. Today, we will lay the foundation stone of projects worth more than Rs. 50,000… pic.twitter.com/Nx3kks0YFJ
— ANI (@ANI) September 14, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि भारत ने गुलामी की मानसिकता को छोड़कर स्वतंत्र होने की मानसिकता के साथ आगे बढ़ना शुरू कर दिया है । कोई भी देश जब ऐसा ठान लेता है, तो उसका कायाकल्प शुरू हो जाता है। आपने अभी G-20 के रूप में इसकी तस्वीर देखी यह आपका सामर्थ्य है और 140 करोड़ भारतीयों की सफलता है।