मध्य प्रदेश की सरकार ने लव जिहाद पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फिल्म को आतंकवाद की असल सच्चाई बयान करने वाली फिल्म बताया है। वहीं ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर वर्ष 2023 की सबसे बेहतर ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन लगभग 8 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (6 मई 2023) को ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में उन्होंने कहा, “‘द केरल स्टोरी’ लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है और उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियाँ लव जिहाद के चंगुल में उलझ जाती हैं, उनकी जिंदगी कैसे बर्बादी होती है।
आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करती फिल्म 'The Kerala Story' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री की जा रही है। pic.twitter.com/l5oizjqK7j
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 6, 2023
सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा, कि मध्य प्रदेश सरकार ने पहले ही धर्मान्तरण विरोधी कानून बनाया हुआ है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हर किसी से इस फिल्म को देखने की अपील करते हुए कहा, कि राज्य प्रशासन ने ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।
उल्लेखनीय है, कि वाराणसी में साधु-संतों ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखी और अन्य लोगों से भी इस फिल्म को देखने की अपील करते हुए इस फिल्म को वर्तमान समय के सच्चे हालातों पर बनी मूवी बताया। संतों ने केरल हाईकोर्ट में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की माँग करने वालों की याचिका खारिज करने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की।
साधु-संतों ने भी काशी में देखी #TheKeralaStory, सुनिए क्या रहा उनका अनुभव…. pic.twitter.com/zaAuHCF5MB
— हमारे मंदिर (@ourtemples_) May 6, 2023
वहीं कुछ अन्य संतों ने पूर्व की सरकारों में हिंदू विरोधी सिनेमा के निर्माण का आरोप भी लगाया। संतों ने इस दौरान ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का उल्लेख करते हुए उसे भी सच्चाई पर आधारित फिल्म बताया। संतों ने हिंदू समाज के लोगो से इस फिल्म को जरूर देखने की अपील भी की है।