
पिछले कुछ वक्त से बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण भारतीय फिल्में जबरदस्त कारोबार कर रही है। इस क्रम में बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई निखिल सिद्धार्थ स्टारर फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘कार्तिकेय 2’ की टीम ने फिल्म के 100 करोड़ के आंकड़े के नजदीक पहुँचने पर आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में जनता के बीच जश्न मनाया, इस कार्यक्रम में फिल्म के कलाकारों के साथ निर्माता अभिषेक अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
मूल भाषा तेलुगू में बनी इस फिल्म के हिंदी संस्करण को उत्तर भारत में भी बेहद पसंद किया जा रहा है। ‘कार्तिकेय 2’ के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने फिल्म की सफलता के लिए दर्शकों का धन्यवाद करते हुए कहा, कि दर्शको ने ‘कार्तिकेय 2’ को ब्लॉकबस्टर बनाया है। इस दौरान मंच से ‘द कश्मीर फाइल्स’ का उल्लेख भी किया, बता दें, अभिषेक अग्रवाल ही ‘कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता है। इस दौरान फिल्म निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने ‘कार्तिकेय 3’ का जिक्र भी किया।
उल्लेखनीय है, कि 30 करोड़ की लगात से बनी इस फिल्म ने कुछ ही वक्त में मेगा बजट फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया है। 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ में निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन के साथ ही अतिथि भूमिका में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी नजर आये है। निर्देशक चंदू मोंदेती द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2014 में आई ‘कार्तिकेय’ का दूसरा भाग है। ‘कार्तिकेय 2’ को ना सिर्फ दर्शकों ने बल्कि फिल्म समीक्षकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
गौरतलब है, कि हिंदी भाषी क्षेत्रों में ‘कार्तिकेय 2’ को दर्शको की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, और फिल्म ने हिंदी बेल्ट में कुल कमाई के मामले में 20 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार कर लिया है। कार्तिकेय 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शंस 85 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर गया है, और इस वीकेंड के बाद ये कभी भी 100 करोड़ रुपए का आँकड़ा छू सकती है, जो छोटे बजट की इस फिल्म के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। बता दें, पहले 3 दिनों में ही फिल्म अपनी लागत वसूल करके प्रॉफिट जोन में आ गई थी।
वहीं अगर दूसरे दक्षिण भारतीय स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘Liger’ की बात करे, तो फिल्म ने बीते दो दिनों में दुनिया भर में केवल 34.40 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। ‘Liger’ को फिल्म समीक्षकों और दर्शको द्वारा नकारात्मक प्रतिक्रियाएँ मिल रही है, जबकि IMDb पर इस फिल्म को 10 में मात्र 1.6 की रेटिंग मिली है। बता दें, फिल्म का बजट 125 से 160 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, ऐसे में ये फिल्म अपनी लागत का आधा भी वसूल पायेगी, इसकी संभावना बहुत कम ही दिख रही है।