
भारतीय योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा हाथी के ऊपर बैठकर प्राणायाम करते वक्त संतुलन बिगड़ने से नीच गिर पड़े गनीमत की बात है बाबा रामदेव को कोई गंभीर चोट नहीं आयी है परन्तु एक क्षण के लिए वह उपस्थित लोग घबरा गए थे
Baba ramdev *jumped* from Elephant! Haters will say he fell.
Karke dekho…karne se hota hai!????#BabaRamdev pic.twitter.com/lBh5btHx7L— Wanderer (@Ajay49168875) October 13, 2020
जानकारी के अनुसार यह घटना उदासीन कार्ष्णि रमणरेती आश्रम महावन में उस समय घटित हुए जब योग गुरु बाबा रामदेव योग के आसनो का प्रदर्शन दिखा रहे थे।जहां महंत कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज द्वारा बाबा रामदेव के साथ योग क्रिया में सम्मिलित हुए।
योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा विभिन्न योग-साधना के मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारेर में जानकारी दी जहां प्रमुखता से कपाल भारती, अनुुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार तथा अन्य योगासन के लाभ के बारे में बताया।
योग-साधना के अभ्यास के समय बाबा रामदेव द्वारा हाथी के ऊपर विराज कर योगासन कर रहे थे। बाबा द्वारा योग क्रिया का प्रदर्शन शुरू करने का कुछ वक्त ही बीता था कि कुछ समय बाद बाद ही हाथी ने अपने शरीर को हिलाया जिस कारण बाबा जो बिना किसी सहारे के बैठे थे। हाथी के हिलने से और खुद का संतुलन बिगड़ने से अचानक से नीचे गिरे पड़े।
वहां उपस्थित नागरिक यह मंजर देख सहम गए और उनके मुँह से चीख निकल गई। परन्तु भारतीय योग गुरु अपनी विलक्षण जीवटता दिखते हुए शीघ्र झट पट उठ खड़े हुए। राहत की बात है इस घटना में उन्हें खरोंच तक नहीं आई है।
बाबा रामदेव के साथ घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैवीडियो में आप बाबा रामदेव को गिरने के बाद तुरंत ही फुर्ती से खड़े होते हुए देख सकते है शारीरिक रूप से मजबूत और फुर्तीले स्वामी बाबा रामदेव को एक क्षण का समय भी नहीं लगा वापस उठ के अपने कपड़े को झाड़कर अपने स्थान पर बैठने में।