
वाट्सएप पिंक को लेकर साइबर जानकारों ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है,कि वाट्सएप पिंक के नाम से किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करे। उन्होंने कहा कि लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल यूजर का फ़ोन हैक हो जायेगा और यह भी संभावना है, कि आपका मोबाइल भी काम करना बंद कर दे।
साइबर विशेषज्ञो के अनुसार एपीके डाउनलोड लिंक के साथ इस वायरस को वाट्सएप ग्रुप में फ़ैलाने की कोशिश की जा रही है। वाट्सएप पिंक लिंक नामक वायरस पर क्लिक करते ही यह आपके वाट्सएप से ऑटोमैटिक यह वायरस वाला मैसेज आपके कॉन्टैक्ट नम्बर के साथ ही आपके वाट्सएप ग्रुप में भी भेजना शुरू कर देता है।
इस मामले में वाट्सएप के अधिकारियो ने कहा है, कि वाट्सएप की ओर से भेजे जा रहे किसी भी मेल ओर मैसेज को लेकर सतर्कता बरते एवं रिप्लाई करने से पूर्व पूरी जाँच पड़ताल कर ले। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने पर आपका फ़ोन हैक हो सकता है। साइबर सुरक्षा जानकारों ने कहा है, कि एपीके एवं अन्य मोबाइल एप स्टोर से एप इंस्टाल ना करे। केवल गूगल और एप्पल के आधिकारिक एप स्टोर से मोबाइल एप इनस्टॉल करे।