
(फाइल चित्र)
मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी तीन अगस्त तक उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर राज्य में तीन अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को पर्वतीय जिलों में कहीं-कही भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक व दो अगस्त को टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, चम्पावत व उधमसिंहनगर में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं तीन अगस्त को कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, कि भारी से भारी बारिश के चले पर्वतीय जिलों में मध्यम भूस्खलन की संभावना है।
उल्लेखनीय है, कि उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मूसलाधार वर्षा का क्रम शनिवार को शाम तक बना रहा है। इस दौरान चारधाम समेत दर्जनों मार्गो पर मलबा आने से आवाजाही तप रही। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के सोबला में बादल फटने की घटना सामने आई है, जिससे घाटी का पुल बह गया और धौलीगंगा नदी के एक हिस्से में मलबा जमा हो गया।
Uttarakhand | A dozen arrested in connection with the UKSSSC paper leak case in the Kumaon division in the last 24 hours. Uttarakhand Police constable Amrish Goswami is among those arrested. A total amount of Rs 35.89 lakhs has been recovered by the Special Task Force: SSP pic.twitter.com/vXFnAcYGpb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 31, 2022
राजधानी देहरादून में भारी वर्षा के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। शुक्रवार शाम से शनिवार तक हुई मूसलाधार वर्षा से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। भारी बरसात के चलते देहरादून शहर की गलियों और संपर्क मार्ग समेत मुख्य सड़के जलमग्न हो गई। इस दौरान शहर में कई स्थानों पर गाड़ियों के पलटने की खबरे मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते शनिवार को पिछले 24 घंटे में आशारोड़ी में 133 एमएम, करनपुर 100, मसूरी 75.5, सहस्त्रधारा 55, झाझरा 36 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, कहीं कहीं नालों व नदियों के जल स्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में जल भराव से समस्या पैदा हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाको में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। नदी नालों के नजदीक रहने वाले लोगों को विशेष एहतियात बरतने की जरुरत है। बारिश के दौरान यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।