
(फोटो साभार: एएनआई उत्तराखंड )
शनिवार को चौथे दिन चारधाम समेत राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी बर्फबारी का क्रम जारी है। मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से रुक-रुक हो रही वर्षा और बर्फबारी का दौर जारी है। जिससे राज्य के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट मे है।
शनिवार (14 जनवरी 2023) को चारधाम सहित ऊंची चोटियों पर हल्के से मध्यम बर्फवारी हुई, जबकि राज्य के मैदानी क्षेत्रों मे हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। धनोल्टी व नजदीकी इलाकों में सीजन की पहली बर्फवारी भी हुई। इसके साथ ही भगवान बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही रुद्रनाथ, औली और गौरसों समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाको मे बर्फबारी की सूचना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल घाटी, सांकरी, जखोल, गंगाड, दयारा बुग्याल समेत अन्य ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में शनिवार को बर्फबारी हुई। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग झाला से लेकर गंगोत्री के बीच बर्फबारी के कारण बाधित हो गया है। आपदाग्रस्त जोशीमठ में बादल छाए रहे और नजदीकी चोटियों में बर्फबारी हुई है, जिससे राहत शिविरों में शरण लिए हुए आपदा प्रभावितों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
District Level Forecast/Warning for Uttarakhand issued on 14/01/2023 pic.twitter.com/NDhUGYwF5A
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) January 14, 2023
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार से अगले कुछ दिनों तक शुष्क मौसम के बीच मैदानी इलाकों में घना कोहरा और पहाड़ों में पाला पड़ने से नागरिकों की कठिनाई बढ़ सकती है। मौसम विभाग द्वारा शीतलहर का अलर्ट जारी किये जाने के बाद जिलाधिकारी देहरादून ने स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा है, कि कोई भी शख्स शीतलहर मे रात्रि के दौरान खुले आसमान के नीचे रात बिताने के लिए मजबूर ना हो।