
उत्तराखंड का अगला सीएम कौन होगा इस पर अभी तक केंद्रीय नेतृत्व ने कोई निर्णय नहीं लिया है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इस विषय पर मंथन करने पर जुटा हुआ है, कि उत्तराखंड की कमान किसके हाथों में सौंपी जाए। इसी बीच उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी उपस्थित थे। गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने से पहले धामी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से भी मिले।
Caretaker CM of Uttarakhand PS Dhami, BJP chief for the state Madan Kaushik and party's General Secy (Organisation) for the state Ajay Kumar arrive at the party HQ in Delhi. They will meet party's national president JP Nadda & party's National General Secretary (Org) B L Santhosh
— ANI (@ANI) March 15, 2022
केंद्रीय नेतृत्व के साथ मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा हुई। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार, अभी केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड में सरकार के गठन और मुख्यमंत्री और मंत्रियों को लेकर पत्ते नहीं खोले है। इस वजह से नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर रहस्य बना हुआ है। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की है। वरिष्ठ नेताओं के बीच क्या बात हुई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
कई विधायकों के दिल्ली में सक्रिय होने की चर्चा
राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है, पुष्कर धामी और मदन कौशिक के अलावा कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय, बिशन सिंह चुफाल, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल समेत कई अन्य विधायक इन दिनों दिल्ली में जमे हुए है। बीते दो रोज पहले सतपाल महाराज ने भी केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। वहीं विधायक मुन्ना सिंह चौहान, उमेश शर्मा काऊ व प्रमोद नैनवाल भी भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय केंद्रीय नेताओं से मिलने पहुंचे है। अब सीएम की कुर्सी को लेकर भाजपा में चल रही कसमकश के बीच विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी दिल्ली पहुंच गए है।
कौन-कौन शामिल है, मुख्यमंत्री की रेस में
भाजपा को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत के साथ ही उत्तराखंड में सीएम की कुर्सी के लिए सतपाल महाराज सहित, धन सिंह रावत समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी रेस में बने हुए है। जबकि, खटीमा से हारने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी विकल्प खुला हुआ है। इसके अलावा पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट सहित सांसद अनिल बलूनी भी सीएम रेस में शामिल है।