
अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से आने वाले नए साल का उत्सव मानाने के लिए उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर भारी तादात में टूरिस्ट पहुंच रहे है। इस दौरान पुलिस विभाग ने राजधानी देहरादून और मसूरी में ओमिक्रोन के साये में हो रहे जश्न पर कड़ी नजर रखने का फैसला किया है। दिशानिर्देशों के अनुसार, रात्रि 10 बजे तक ही होटल, बार और रेस्टोरेंट में पार्टी की अनुमति है, ताकि, लोग 11 बजे तक अपने घरों तक पहुंच सकें।
जिला प्रशासन द्वारा रात्रि 11 बजे बाद सड़कों पर दिखने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है। बता दें, सरकार ने उत्तराखंड राज्य में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया हुआ है। मसूरी और नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों में अधिकांश होटलों में बुकिंग 100 फीसदी हो चुकी है।
डीआईजी जन्मेजय खंडूरी द्वारा बताया गया, कि राजधानी देहरादून या पर्यटक स्थल मसूरी में रात्रि दस बजे बाद, यदि नए साल की पार्टी चालू रहेगी, तो पार्टी के आयोजकों के विरुद्ध पुलिस ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया, कि इस संबंध में सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए गए है।
नए साल के जश्न के मौक़े पर शहर में पहुंच रहे पर्यटकों को ट्रैफिक की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है। मसूरी के गांधी चौक, कैंपटी रोड और देहरादून मार्ग पर ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है, वहीं उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर घूमने आये यात्रियों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट, कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकों की रिपोर्ट और होटल की कन्फर्म बुकिंग दिखाए जाने के बाद ही पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है।
न्यू ईयर पर #मसूरी_फुल_है, जिन पर्यटकों ने पहले से ही बुकिंग कराई है, उन्हें RT PCR निगेटिव रिपोर्ट और होटल बुकिंग दिखाना अनिवार्य है. तभी मसूरी में एंट्री मिलेगी.https://t.co/rWwhLRUD6h#mussoorie #HappyNewYear2022 #mussoorietourist pic.twitter.com/sWVKDB7Okf
— KC SINGH (@Journalist__KC) December 31, 2021
नए साल के जश्न की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस विभाग ने शुक्रवार को चेकिंग के लिए 17 स्थानों पर बैरियर लगा दिए है। जानकारी के अनुसार, दस बैरियर पर बाहरी प्रदेशो और जनपदों से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रहेगी, जबकि अन्य सात बैरियर दून शहर में होंगे। बैरियर की व्यवस्था ऐसी की गयी है, जिससे वाहन धीमी गति में गुजरें, और वाहनों की उचित ढंग से निगरानी की जा सके।
मसूरी जाने वाले पर्यटकों के पास होटल की बुकिंग का होना अनिवार्य होगा। इसके लिए मसूरी मार्ग पर कुठाल गेट और किमाड़ी मार्ग पर चेकिंग की जा रही है। एसपी सिटी सरिता डोबाल द्वारा बताया गया, कि चेकिंग प्वाइंट से आगे सिर्फ उन्हीं पर्यटकों को जाने दिया जाएगा, जिनके पास इसका सभी प्रमाण होंगे।
नए साल का जश्न मनाने के लिए इस बार पर्यटकों ने टिहरी झील और धनोल्टी का रुख भी किया है। टिहरी झील में पर्यटकों की भीड़ से बोट और होटल संचालक उत्साहित नजर आ रहे है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा कोरोना दिशानिर्देशों का पालन भी किया जा रहा है। सामान्य दिनों में टिहरी झील में 50 से 100 पर्यटक ही पहुंच रहे थे, लेकिन नए साल का जश्न मनाने पर्यटक बड़ी संख्या में टिहरी झील और धनोल्टी पहुंचने लगे है।