
उत्तराखंड के पर्वतीय जनपद चमोली से एक दुखद खबर सामने आयी है। जिले में स्थित घुनी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश घर से बरामद हुई है। न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, घर में महिला समेत तीन बच्चों के शव एक कमरे में, जबकि घर के मुखिया की लाश दूसरे कमरे में फंदे में लटकी हुई मिली।
इस दर्दनाक घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना से गांव का हर व्यक्ति सदमे में है। बताया जा रहा है, घुनी गांव निवासी गृहस्वामी दिनेश लाल पीआरडी में कार्यरत था।
मौके पर मौजूद गांववालों के अनुसार, दिनेश लाल का शव एक कमरे में रस्सी के सहारे फांसी के फंदे में लटका मिला, जबकि उसकी पत्नी और बच्चों के शव दूसरे कमरे में संदिग्ध हालात में बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का सही ज्ञान हो पायेगा।
क्षेत्र के तहसीलदार धीरज राणा ने कहा, कि पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों का एक दल गांव भेजा गया है। इस घटना में मृतक दिनेश लाल (38) पत्नी बीरा देवी (35) साल तीन बच्चे क्रमश अक्षय 7 वर्ष, अरुण 8 वर्ष और नेहा 13 वर्ष के शव घर से बरामद किए गए है। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से घुनी गांव में दहशत और गम का माहौल है।