
उत्तराखंड में मंगलवार (26 जुलाई 2022) को कोरोना संक्रमण के 282 नए संक्रमित मामले सामने आये है, जबकि 223 संक्रमित मरीज उपचार के बाद कोरोना से ठीक हुए है। वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1180 तक पहुंच गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 13.08 फीसदी हो गई है। मंगलवार को एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को देहरादून में सबसे अधिक 137 मामले दर्ज किये गए। इसके अलावा नैनीताल 35, उधमसिंह नगर 32, हरिद्वार 22, टिहरी 19, अल्मोड़ा 18, उत्तरकाशी 13, पौड़ी 03, रुद्रप्रयाग 02, और बागेश्वर में 01 कोरोना संक्रमितों की पुष्ठि हुई है। प्रदेश की रिकवरी दर 94.91 प्रतिशत और संक्रमण दर 13.08 प्रतिशत दर्ज की गई।
COVID-19 | Uttarakhand reports 282 cases and 0 deaths. Active cases 1180 pic.twitter.com/trdftqvEk8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2022
उत्तराखंड राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 2699 सैंपल मेडिकल जांच के लिए भेजे गई है, जबकि राज्य में संक्रमण की दर 13 फीसदी से अधिक दर्ज की गई है। वहीं मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94 फीसदी रह गई है। कोरोना संक्रमण के केसों में बढ़ोतरी के बीच स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है, कि वे कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।