
उत्तराखंड में आगामी विधान सभा के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने बची हुई 17 में से 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व सीएम हरीश रावत रामनगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे है। वहीं अन्य छह विधान सभा सीट क्रमशः नरेंद्रनगर, सल्ट, चौबट्टाखाल, टिहरी, हरिद्वार ग्रामीण और रुड़की सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन लंबित है।
Congress CEC approves names of candidates for 11 of the remaining 17 seats(for which names yet to be announced). Harish Rawat likely to contest from Ramnagar, Anukriti Gusain from Lansdowne. Names for Salt, Chaubattakhal, Tehri, Haridwar Rural pending: Sources#UttarakhandPolls
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 24, 2022
दिल्ली में सीईसी की बैठक में 11 प्रत्याशी घोषित
- रामनगर – हरीश रावत
- देहरादून कैंट – सूर्यकांत धस्माना
- कालाढूंगी – महेंद्र पाल
- ऋषिकेश – जयेंद्र रमोला
- लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं
- डोईवाला – मोहित उनियाल
- खानपुर – सुभाष कुमार
- ज्वालापुर – बरखा रानी
- लालकुआं – संध्या डालाकोटी
- झबरेड़ा – वीरेंद्र जत्ती
- लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
दिल्ली में चले गहन मंथन के बाद बीते शनिवार को कांग्रेस ने जो 53 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये है, उनमे पार्टी ने दस नए चेहरों को मौका दिया था। टिहरी और नरेंद्रनगर की दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने के मामले में कांग्रेस फिलहाल असमंजस की स्थिति में है। वही सल्ट विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रणजीत रावत का नाम चर्चा में है, हालांकि पहले रणजीत रावत रामनगर से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे थे।