
(फाइल चित्र)
देवभूमि उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल का जवाब रविवार 20 मार्च को मिलने की संभावना है। भाजपा ने सभी निर्वाचित विधायकों को 20 मार्च को देहरादून बुलाया है। 20 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला लिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायक दल की प्रस्तावित बैठक में मुख्यमंत्री के नाम सहित कुछ मंत्रियों का भी पत्ता कट सकता है।
DEHRADUN: Uttarakhand legislative party meeting will be held on Sunday, March 20. The leading party BJP will decide on the name of the CM during the meeting. #Uttarakhand #uttarakhandgovt #CMuttarakhand pic.twitter.com/wLyKBlZgfG
— Sunil Dhoundiyal (@neelsunil009) March 19, 2022
उत्तराखंड में भाजपा का नेता विधायक दल चुनने के लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री के साथ ही मंत्रिपरिषद में नए व युवा चेहरों को तवज्जो दे सकता है। इसकी वजह चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को नेतृत्व की सेकंड पंक्ति की तरह आगे भी बढ़ाने की योजना है। उल्लेखनीय है, कि प्रदेश की पांचवीं विधानसभा में भाजपा के नौ विधायक ऐसे चुनकर आए है, जिनकी उम्र चालीस वरह से कम है। जबकि इनमें से कई चेहरे दूसरी तो कई तीसरी बार के विधायक चुनकर आये है। ऐसे कुछ युवा चेहरों को मंत्रिमंडल में स्थान मिलना तय है।
प्रशासन स्तर पर भी यह संभावना जताई जा रही है, कि प्रदेश में 21 मार्च तक राज्य में नई सरकार का गठन हो जाएगा। 21 मार्च को मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल शपथ ले सकते है। कयास लगाए जा रहे है, कि नई सरकार का शपथग्रहण समारोह मेगा इवेंट की तरह आयोजित किया जायेगा। इसमें केंद्रीय नेताओं के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया जा सकता है। शपथग्रहण समारोह को 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जायेगा, जिसका सीधा प्रसारण सभी जिलों और मंडलों में भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है, कि उत्तराखंड में भाजपा को मिली इस प्रचंड जीत के नायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। उत्तराखंड में महिला वोटरों ने विशेष रूप से पीएम मोदी पर विश्वास जताया है। पीएम मोदी के नाम पर उत्तराखंड में मिले प्रचंड जनादेश के बाद सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा ने अभी तक राज्य के नए मुखिया का नाम तय नहीं किया है। वर्तमान में पुष्कर सिंह धामी, धन सिंह और अनिल बलूनी, रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट, सतपाल महाराज के नामों को लेकर सबसे ज्यादा कयास लगाए जा रहे है, लेकिन पूर्व के अनुभवों के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है, कि पीएम मोदी एक बार फिर सीएम के चेहरे को लेकर चौंका सकते है।