
पिछले कुछ वर्षो से राष्ट्र में सुनियोजित तरीके से चल रहे लव जिहाद की घटनाओ पर लगाम लगाने के लिए आखिरकार उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कठोर कदम उठाया गया है।
The ordinance provides for jail term of 1-5 years with Rs 15,000 penalty for forceful religious conversion. For conversions of minors & women of SC/ST community, there will be jail term of 3-10 years with Rs 25,000 penalty: State Cabinet Minister Siddharth Nath Singh https://t.co/D6uTXIAHic
— ANI UP (@ANINewsUP) November 24, 2020
दरअसल कुछ अधर्मी अपनी कथित मानसिकता के चलते अपना नाम और धर्म की गलत जानकारी के आधार पर हिन्दू युवतियों को धोखे से फसा के शादी के बाद जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की दबाब डालते है और मना करने पर युवतियों की हत्या तक कर देते है
मंगलवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य कैबिनेट की बैठक में ऎतिहासिक फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अध्यादेश-2020 को अनुमति प्रदान की।
जानकारी के अनुसार इस अध्यादेश के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य में जबरन शक्ति बल द्वारा, असत्य बोलकर, धन का प्रलोभन देकर अथवा अन्य प्रकार से धोखा देकर अथवा शादी के के लिए जबरन धर्मान्तरण अब से गैर जमानती गुनाह होगा।
इस प्रकार लव जिहाद करने वालों मामलो से उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार पूर्ण रूप कठोरता से निपटेगी। अब मात्र विवाह के आधार पर अगर युवती का धर्मान्तरण करवाया गया तो इस प्रकर के विवाह अमान्य करार केर दिया जायेगा और धर्म धर्मांतरण करवाने वालों को 10 वर्ष तक के कारावास की सजा का भी प्रावधान भी है
उत्तर प्रदेश राज्य के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह द्वारा गैर क़ानूनी धर्मांतरण अधयादेश पर कहा कि आज उत्तर प्रदेश राज्य में नागरिको के अधिकारों में न्याय कानून व्यवस्था को सामान्य रखने के लिए एवं महिलाओं को न्याय हेतु यह अध्यादेश अति आवशयक था।
UP Cabinet decides to introduce an ordinance against unlawful religious conversions: State Cabinet Minister Siddharth Nath Singh pic.twitter.com/vUPO7SLyR7
— ANI UP (@ANINewsUP) November 24, 2020
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में सौ से अधिक मामलो में यह अनुभव किया गया कि कई युवतियों को धोखे से फसा कर बलपूर्वक धर्मांतरण करवाया जा रहा है। हरियाणा में दिन दहाड़े धर्म परिवर्तन करने से मना करने पर निकिता तोमर की हत्या के बाद हरियाणा राज्य सरकार ने भी लव जिहाद के विरोध में अध्यादेश लाने पर विचार केर रही है।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा कहा गया है कि आने वाले अगले विधानसभा सत्र में लव जिहाद के सम्बन्ध में अध्यदेश लाने की तैयारी कर रही है फिलहाल मुखयमंत्री योगी अदितयनाथ द्वारा लव जिहाद पर अध्यादेश लेकर इतिहास बना दिया है।