
राजस्थान के अलवर इलाके में बीते मंगलवार की रात को 14 वर्षीय मूक-बधिर नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद नागरिकों का आक्रोश भड़क गया है। इस वीभत्स घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग प्रियंका गाँधी वाड्रा से न्याय माँगने के साथ ही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी पर निशाना साध रहे है।
हाथरस सबको याद है लेकिन राजस्थान का अलवर पर क्यूँ चुप्पी?
“क्या प्रियंका गाँधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में रिपोर्ट मांगी? वो उत्तर प्रदेश में कहती हैं कि लड़की हूँ…लड़ सकती हूँ…लेकिन राजस्थान में ऐसा माहौल है कि लड़की हूँ…लड़ना मना है”- @sambitswaraj— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) January 14, 2022
जानकारी के लिए बता दें, नाबालिग पीडि़ता मूक-बधिर है, इस स्थिति में पुलिस विशेषज्ञों के जरिये पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। इस घटना में पीडि़ता का अपहरण कर गैंगरेप के बाद उसे निर्दयतापूर्वक जख्मी हालत में अलवर की तिजारा फाटक पुलिया पर फेंक दिया था। इस दौरान कार से पीड़िता को फेंकते हुए कुछ लोगों ने देखा, इसके बाद पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर के जेके लॉन अस्पातल रेफर कर दिया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नाबालिग पीड़िता का बुधवार (12 जनवरी 2022) को लगभग तीन घंटे तक ऑपरेशन चला। चिकित्सकों ने बताया, पीड़ित बच्ची के शरीर के भीतर के अंग तक नष्ट हो चुके है। ऑपरेशन के बाद पीड़ित बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इस जघन्य और वीभत्स वारदात के बाद राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने राजस्थान में अपना जन्मदिन मानाने आई कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का घेराव करने का प्रयास किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई बीजेपी के नेताओं को हिरासत में भी लिया। प्रियंका गाँधी वाड्रा से भाजपा के लोग होटल के बाहर मिलने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस के द्वारा रोके जाने पर भाजपा कार्यकर्त्ता की पुलिस से झड़प की हो गई और पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।
#BreakingNews #Rajasthan
सवाई माधोपुर में @BJP4Rajasthan के कई नेता गिरफ्तार। अलवर गैंगरेप केस को लेकर @priyankagandhi
का घेराव करने पहुंचीं अलका सिंह, रामलाल शर्मा, जितेंद्र गोठवाल भी गिरफ्तार। सांसद @DrKirodilalBJP भी अरेस्ट। पुलिस ने अपनी गाड़ी में बिठाया सभी भाजपा नेताओं को। pic.twitter.com/iHILsNIZm5— NBT Rajasthan (@NbtRajasthan) January 13, 2022
प्रियंका गाँधी वाड्रा सवाई माधोपुर के रणथम्भौर में अपने पति और बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने गई हुई थी। उल्लेखनीय है, कि प्रियंका गाँधी उत्तर प्रदेश हाथरस घटना के वक्त पीड़ित के परिजनों से मिलने उनके घर तक चली गई थी, किन्तु यूपी चुनाव में नारी शक्ति के नाम पर सत्ता पाने की कोशिश कर रही कांग्रेस अपने राज्य की घटना के समय आँखे बंद कर लेती है।
भाजपा के नेता लक्ष्मीकांत भरद्वाज ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, कि 15 साल की नाबालिग को नोच कर फेंक गए , 60 घंटे से अपराधी पकड़े नहीं गए , उसके लिए न्याय माँगने गई लड़कियों को कलेक्टर धमका रहा है ।
राजस्थान की कांग्रेस सरकार से घटिया, निकम्मी, बेशर्म सरकार हो ही नहीं सकती ..
15 साल की नाबालिग को नोच कर फेंक गए , 60 घंटे से अपराधी पकड़े नहीं गए , उसके लिए न्याय माँगने गई लड़कियों को कलेक्टर धमका रहा है ? pic.twitter.com/zrTV2XrokQ
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) January 14, 2022