
राजनेता सत्ता प्राप्त करने के लिए चुनावों के दौरान अपने आप को आम नागरिक के रूप में दर्शाते है, लेकिन सत्ता प्राप्त करते ही नेता समेत उसके परिवार वाले स्वयं को मालिक और जनता को अपना सेवक समझ लेते है। एक ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश से आया है, जहां विधायक के पुत्र के साथ हुए विवाद का खामियाजा तिरुपति एयरपोर्ट के कर्मचारी और उनके परिजनों को भुगतना पड़ा।
एयरपोर्ट प्रबंधन और नेतपुत्र के बीच हुआ विवाद
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश के विधायक बी करुणाकर रेड्डी के बेटे और तिरुपति के डिप्टी मेयर अभिनय रेड्डी के साथ रेनीगुंटा हवाई अड्डे पर तैनात मैनेजर के साथ किसी विषय पर विवाद हो गया। इसके बाद विधायक पुत्र और डिप्टी मेयर ने अपनी शान में हुई गुस्ताखी की सजा तिरुपति एयरपोर्ट और इसके कर्मचारियों के आवासीय भवनों में पानी के कनेक्शन को काट कर दी।
रिपोर्ट के अनुसार, हवाई अड्डे के मैनेजर ने विधायक पुत्र अभिनय रेड्डी को एयरपोर्ट पर प्रवेश देने से इंकार कर दिया। इस विषय को लेकर YSRCP पार्टी के नेता और एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारियों के मध्य विवाद की स्थिति पैदा हो गई। इस घटना के बाद रेनीगुंटा एयरपोर्ट और कर्मचारियों के आवासीय भवनों में पानी की आपूर्ति बाधित कर दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, इसे नेतापुत्र अभिनय रेड्डी के प्रतिशोध की ज्वाला के तौर पर देखा जा रहा।
मंत्री का स्वागत करने पहुंचे थे एयरपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, डिप्टी मेयर अभिनय रेड्डी हफ्ते की शुरुआत में आंध्र प्रदेश के मंत्री बोत्सा सत्यनारायण के सत्कार के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। मंत्री मोहदय नेशनल लेवल की कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए तिरुपति के दौरे पर थे। इस दौरान मंत्री के साथ तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी भी मौजूद थे।
एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारियों और तिरुपति नगर निगम के अधिकारियों ने इस विषय पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है। विपक्षी दल के नेता (TDP) के महासचिव नारा लोकेश ने ट्विटर सन्देश के जरिए विधायक पुत्र अभिनय रेड्डी की निंदा करते हुए कहा, कि एयरपोर्ट और कर्मचारियों के क्वार्टर में पानी की आपूर्ति को रोके जाना YSRCP पार्टी के अराजक तंत्र का प्रमाण है।
అనుచరులకు పాస్ ఇవ్వలేదని సిబ్బందితో వాగ్వాదానికి దిగడమే కాకుండా విమానాశ్రయంతో పాటు సిబ్బంది క్వార్టర్లకు నీటి సరఫరా ఆపేయడం వైసిపి అరాచక పాలనకు నిదర్శనం.ఈ ఘటనను తీవ్రంగా ఖండిస్తున్నాను.బరితెగించి ప్రవర్తిస్తున్న వైసిపి అరాచక శక్తులకు బుద్ధి చెప్పాల్సిన సమయం వచ్చింది(2/2)
— Lokesh Nara (@naralokesh) January 12, 2022
हालाँकि, इस संबंध में इलाके के नगर निगम ने दावा किया, कि पानी की लाइन में अवरोध की वजह से पानी की सप्लाई बाधित हुई है। वहीं YSRCP के नेताओं ने एयरपोर्ट प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि रेनीगुंटा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने नेता के साथ खराब व्यवहार किया और प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं किया।